क्या Simple One कंपनी बना रही है 1 लाख से कम कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, मालिक ने खुद तोड़ी चुप्पी और कह दी ये बड़ी बात !

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर का लोग काफी समय से लॉन्च होने का इंतेजार कर रहे थे और जब यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हुआ तो बढ़ी हुई कीमतों को देखकर कई लोगों ने इसकी बुकिंग को कैंसल कर दिया, ऐसे में काफी समय से मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रहीं थी कि बहुत जल्द Simple One कंपनी अपना एक नया इलेक्ट्रिक शोकेस करेगी, जिसमे Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसी ही परफॉर्मेंस देने की क्षमता होगी और रेंज थोड़ी कम देखने को मिल सकती है, अब अंत में Simple One कंपनी के CEO सुहास राजकुमार ने भी इस बात का खुलासा कर दिया है और एक इंटरव्यू के दौरान सभी जानकारी पेश की है, आइए जानते हैं।

जानिए Simple One कंपनी के मालिक ने 1 लाख से कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर क्या कहा

हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में जब Simple One कंपनी के मालिक सुहास राजकुमार से अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर के विषय में पूछा गया जो कम कीमत में हो, तो उन्होंने बताया कि अगर कंपनी भविष्य में कोई सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच भी करती है तो इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि उसमे कम से कम 120-125 KM की रेंज और 90 Kmph की टॉप स्पीड मिले। तथा उन्होंने उसकी औसतन कीमत भी लगभग 1 लाख से 1.20 लाख रूपए बताई।

इसके साथ ही CEO सुहास राजकुमार जी ने यह भी तर्क दिया कि अगर 1 लाख से कम कीमत में कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच भी कर दिया जाए तो उसमे 80KM की IDC रेंज तथा 50 Kmph की टॉप स्पीड दी जा सकेगी जो आज के समय में ग्राहक के लिए उतना ज्यादा वैल्यू फॉर मनी भी नहीं होगी। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि Simple One की तरफ से कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर 1 लाख से कम कीमत में लॉन्च नहीं किया जाएगा।

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अभी तो Simple One कंपनी का किसी भी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने को लेकर कोई प्लान नहीं है, अगर भविष्य में बनता भी है तो वो पहले क्वार्टर के आंकड़ों के बाद बनेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर को लगभग 1 लाख से अधिक लोगों ने बुक किया था लेकिन बढ़ी हुई कीमतों के कारण लोगों लोगों ने इसकी बुकिंग को कैंसल कर दिया, क्योंकि लांच से पहले स्कूटर की कीमत 1.10 लाख रूपए होने की संभावना थी लेकिन लॉन्च के बाद इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपए रखी गई है जिसके बाद लोगों को चार्जर लेने के लिए 13 हजार रुपए अलग से देने पड़ते हैं।

क्या भविष्य में 1 लाख से कम कीमत में लॉन्च होंगे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या है सच

अगर भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट का मौजूदा हाल देखें तो वो काफी खराब है, सरकार द्वारा मिल रही सब्सिडी के कारण धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्रति लोग जागरूक हो रहे थे लेकिन सरकार ने अचानक से Fame 2 सब्सिडी की दरों को कम कर दिया, जिसके बाद अब इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में लगभग 66% गिरावट दर्ज की गई है।

अभी सभी प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.10 लाख़ से ऊपर की कीमत में ही मिल रहे हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर 1 लाख से कम कीमत भविष्य में आयेंगे या नहीं यह इस पर निर्भर करता है कि सरकार की इलेक्ट्रिक स्कूटर को प्रमोट करने के लिए आगे क्या रणनीति रहती है, तथा इसके लिए कच्चे माल के सप्लाई चेन में भी सुधार करनी होगी और दूसरे देशों से इसके लिए निर्भरता भी कम करनी होगी।