हाल ही में 24 अप्रैल 2023 को Maruti ने अपनी नई कार Maruti FRONX को मार्केट में उतर दिया है, जिसके बाद इसका बेस वेरिएंट भी लोगों की पहली पसंद बन रहा है, कीमत के हिसाब से गाड़ी में कई अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। आज के इस लेख में हम आपको इस गाड़ी के फीचर्स को तो बताएंगे ही साथ ही यह भी बताएंगे कि इसकी मौजूदा कीमत क्या है।
Maruti FRONX का बेस वेरिएंट Sigma मार्केट में बन रहा है लोगों की पहली पसंद
Maruti FRONX कई वेरिएंट में आती है जिसमे इसका Maruti FRONX Sigma वेरिएंट सबसे बेस वेरिएंट है, खास बात यह है कि गाड़ी का बेस वेरिएंट ही अधिकतर फैमिली पर्सन को पसंद आ रहा है, जो तमाम फीचर्स से लैस है। अगर आप वर्ष 2023 में 10 लाख रुपए से कम किसी गाड़ी की तलाश में हैं तो यह गाड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। आइए इसके फीचर्स को विस्तार से जानते हैं।
Maruti FRONX Sigma के फीचर्स
अगर हम Maruti FRONX Sigma गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 1197 cc का इंजन मिल जाता है जो 88.50 Bhp की मैक्सिमम पावर देता है साथ ही 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4 सिलेंडर के साथ 4 वाल्व प्रति सिलेंडर लगे हुए हैं। गाड़ी का ट्रांसमिशन मैनुअल होता है और इसमें 5-Speed गियर बॉक्स दिया हुआ है।
कंपनी गाड़ी में 21.79 Kmpl का माइलेज क्लेम करती है। आप एक बार में गाड़ी में 37 लीटर पैट्रोल डलवा सकते हैं। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक तथा रियर में ड्रम ब्रेक्स आते हैं।
अगर Comfort और Convenience की बात करें तो इस मामले में भी गाड़ी ने झंडे गाड़ रखे हैं जिसमे Power Steering, आगे और पीछे में Power windows, Adjustable Steering, headrest तथा Heater और Air Conditioner जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। गाड़ी पूरी तरह से मॉडर्न फीचर्स से लैस है। हालांकि गाड़ी में एक मुख्य समस्या भी है यदि आपका कद 6 फुट से ज्यादा है तो आपका शिर इसके रूफ पर टकराएगा।
Maruti FRONX Sigma गाड़ी की ऑन रोड कीमत
अगर हम Maruti FRONX Sigma गाड़ी की मौजूदा ऑन रोड कीमत की चर्चा करें तो अभी दिल्ली में इसकी कीमत 8,55,755 रुपए है जिसमे इसकी एक्स शोरूम कीमत 7,46,500 रुपए है वहीं RTO के चार्जेस लगभग 61,187 रुपए लगते हैं तथा इसका इंश्योरेंस कराने में लगभग 48 हज़ार का खर्चा आ जाता है। आपके शहर में यह कीमत थोड़ी भिन्न हो सकती है लेकिन इसमें बहुत ज्यादा अंतर नहीं होगा। अगर आप रोजाना अप डाउन तथा फैमिली के लिए अच्छी तथा किफायती कार की तलाश में हैं तो Maruti FRONX Sigma का रुख कर सकते हैं।