Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ बंद, अब Vida V1 Pro में कम कीमत में मिलेगी ज्यादा रेंज, जानें नए फीचर्स और कीमत !

By Divy Auto Desk

Published on:

Hero Motorcorp की सब्सिडियरी ब्रांड Vida ने अपने Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को डिस्कोंटिन्यू कर दिया है, यह भारत ने बिकने वाला एक काफी अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर था लेकिन कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बंद करने के साथ ही ग्राहकों को काफी अच्छी खुशखबरी दी है, अब आपको इस स्कूटर के टॉप मॉडल Vida V1 Pro में पहले से अच्छी रेंज देखने को मिलेगी साथ ही Fame 2 सब्सिडी के बाद इसकी कीमत को भी कम कर दिया गया है। आज के इस लेख में हम आपको इसी Vida V1 Pro के अपडेटेड फीचर्स तथा नई कीमतों को बताएंगे।

जानिए क्यों Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ बंद

अगर अभी आप Vida की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखेंगे तो वहां पर Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने लिस्ट से हटा दिया है, जिससे साफ पता चलता है कि कंपनी अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेचने के मूड में नहीं है। अब कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को डिस्कंटीन्यू करने के पीछे एक ठोस कारण है वो है Fame 2 सब्सिडी का घट जाना। जी हां ! जबसे सरकार द्वारा Fame 2 सब्सिडी को 40% से कम करके 15% करने की बात कही गई है तबसे मार्केट में उपलब्ध सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में उछाल आया है।

ऐसे में Vida कंपनी के Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख 45 हजार रुपए तक पहुंच गई थी साथ ही Vida V1 Pro की कीमत 1 लाख़ 59 हजार रूपए हो गई थी। साथ ही Vida V1 Plus और Vida V1 Pro में क्रमशः 143 KM तथा 165 KM की IDC रेंज मिल रही थी जो रीयल लाइफ में लगभग 85 KM तथा 95 KM थी जिस कारण से लोग इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से काफी नाखुश थे, इन्हीं कारणों से कंपनी को Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर को बंद करना पड़ा।

अब Vida V1 Pro में कम कीमत में मिलेगी ज्यादा रेंज, जानें नए फीचर्स

इसके अलावा Vida V1 Pro की कीमतों को भी काफी कम कर दिया गया है और आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ज्यादा रेंज मिले इसलिए इसमें नए फीचर्स के रूप में सॉफ्टवेयर अपडेट कर दिया गया है। अब इस स्कूटर से आपको 110 KM की रियल वर्ल्ड रेंज मिल जाएगी जिसकी जानकारी खुद VIDA की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है, साथ ही ग्राहकों को कन्फ्यूजन मुक्त रखने के लिए अब कंपनी ने अपनी IDC रेंज को भी वेबसाइट से हटा दिया है।

इसके अलावा आपको इस स्कूटर के अंदर सभी पुराने फीचर्स तो देखने को मिल ही जायेंगे जिसमे Anti Theft Alarm, Geo Fencing, Keyless Ignition, Charging Point तथा फास्ट चार्जिंग शामिल है जिससे आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को महज 65 मिनट के अंदर 0 से 80% तक चार्ज कर सकते हैं और एक बार फुल चार्ज हो जाने पर 110 KM की नई रियल वर्ल्ड रेंज का आनंद उठा सकते हैं।

Vida V1 Pro मिल रही है इतनी सस्ती

110 KM की नई रियल वर्ल्ड रेंज, 80 kmph की टॉप स्पीड, महज 65 मिनट के अंदर 0 से 80% तक की चार्जिंग स्पीड और 3.2 sec में 0-40 kmph की शानदार एक्सीलरेशन के साथ Vida V1 Pro की कीमत को भी कंपनी ने काफी कम कर दिया है और अभी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Plus जिस कीमत में आता था उसी कीमत में यानी 1,45,900 रुपए में मिल जाएगा।

Leave a Comment