Ola S1 Pro Gen 2: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड हर रोज़ बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना चाहते है तो Ola कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदे। क्यूकि ओला कंपनी की S1 प्रो जेन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर ने सबका दिल चुरा लिया है, इसमें आपको बेहतर रेंज, फीचर्स, सेफ्टी और स्पीड के साथ कई लाजवाब फीचर्स मिलेंगे।
हमारे भारत में जितनी भी इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कम्पनिया है, उनमे ओला इलेक्ट्रिक का भी बहुत बड़ा योगदान है। अब बात करे ओला कंपनी की S1 प्रो जेन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की तो इस मॉडल को 1,47,499 रुपये की एक्स शोरूम प्राइस के साथ लांच किया है। साथ ही इसमें कई अच्छे अच्छे फीचर्स दिए गए है। अगर आप इस Ola S1 Pro Gen2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपना बनाना चाहते हैं तो तो OLA कंपनी की वेबसाइट या ऐप के जरिए बुक कर सकते हैं।
बैटरी काफी खास ! रेंज को बनाती है दमदार, जानें फीचर्स
ओला कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस साल अगस्त में लांच किया था। जिसकी भारत में एक्स-शोरूम कीमत 1.48 लाख रूपए है। इस स्कूटर में आपको आपको फ्रंट में LED हेडलाइट, और बड़ी विंडस्क्रीन देखने को मिल जाती है। Ola S1 Pro Gen2 स्कूटर 40 minute में 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है। साथ ही फुल चार्ज करने पर आप इसे 240KM तक चला सकते है। आज के समय में सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तुलना में यह आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है।
Ola S1 Pro Gen2
अगर डिज़ाइन की बात करे तो यह लगभग s1 प्रो जेन 1 जैसा ही दिखाई देता है। ओला एस1 प्रो में कंपनी ने 4 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ 11 Kw की मिड माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। यह मोटर 8.5 kW की पावर और 58 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है।
यह स्कूटर 40 minute में 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है। साथ ही फुल चार्ज करने पर आप इसे 240KM तक चला सकते है। स्कूटर के कलर की बात करे तो आपको यह 5 कलर में मिल जाएगी, जिसमे ई-स्कूटर पांच रंगों – जेट ब्लैक, मैट व्हाइट, स्टेलर, मिडनाइट ब्लू और एमेथिस्ट शामिल है।
EMI प्लान और कीमत !
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹1,47,499 रुपए एक्स शोरूम तय की गयी है। डाउनपेमेंट के बाद आपको 36 महीने के लिए कुल 1,37,499 रुपये का लोन लेना होगा जिस पर सालाना 6.99% फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। इस दौरान आपको हर महीने 4,233 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।