अगर आप भी बहुत जल्द 400 cc के सेगमेंट में आने वाली Kawasaki Ninja 400 बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह जरूरी है कि वे इस बाइक के सभी फीचर्स के साथ इसकी कुछ खामियां भी जान लें, जिससे भविष्य में इस बाइक को खरीदने के बाद आपको पछतावा न हो, आइए Kawasaki Ninja 400 बाइक की ऐसी ही
5 खामियों के बारे में जानते हैं जो आपको संभवतः पसंद न आएं साथ ही इसमें आने वाले सभी फीचर्स के बारे में भी जानते हैं।
Kawasaki Ninja 400 बाइक में हैं ये 5 बड़ी खामियां
Kawasaki Ninja 400 बाइक में बढ़िया फीचर्स और परफॉर्मेंस के अलावा ऐसी कई चीजें मौजूद हैं जो शायद आपको पसंद न आएं, सबसे पहली चीज की बात करें तो वो है इसका इंस्ट्रूमेंट कंसोल, जी हां एक प्रीमियम सेगमेंट की स्पोर्ट बाइक होने के बावजूद भी इसमें Analogue और Digital के मिक्सचर में इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है जबकि वहीं इस सेगमेंट की अन्य प्रीमियम बाइक्स में TFT कंसोल देखने को मिलता है। बाइक में दिया गाया यह इंस्ट्रूमेंट कंसोल काफी आउटडेटेड प्रतीत होता है।
वहीं बाइक की दूसरी बड़ी खराबी की बात करें तो वो है इसके स्पेयर पार्ट्स को लेकर, आपकी जानकारी के लिए बता दें Kawasaki Ninja 400 बाइक के सभी पार्ट्स विदेशों से आते हैं और इसको केवल भारत में असेंबल किया जाता है, ऐसे में यदि आपकी बाइक का कोई पार्ट खराब हो जाता है तो वो काफी महंगा मिलता है साथ ही उसके लिए आपको काफी समय तक इंतजार भी करना पड़ सकता है।
साथ ही तीसरी बड़ी खामी Kawasaki Ninja 400 बाइक के सस्पेंशन में है, इस बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिल जाते हैं, जो एक प्रीमियम सेगमेंट की बाइक को बिलकुल जस्टिफाई नहीं करते हैं। इसी सेगमेंट की अन्य स्पोर्ट्स बाइक्स मे अपसाइड डाउन फोर्क सस्पेंशन मिलते हैं। अगर इस बाइक में भी अपसाइड डाउन फोर्क सस्पेंशन दिए होते तो इस बाइक के सुरक्षा के साथ इसका लुक थोड़ा और एन्हांस हो जाता।
इसके अलावा बाइक की अगली बड़ी खामी इसका मेंटिनेंस चार्ज है, इस बाइक को केवल एक बार खरीदने से आपका छुटकारा नहीं हो जाता है बल्कि इसके मेंटिनेंस के लिए भी आपको सालाना काफी रुपए खर्च करने पड़ते हैं, उदाहरण के तौर पर जब आप इस बाइक की पहली सर्विसिंग कराने जाते हैं तब ही लगभग 8-9 हज़ार रुपए खर्च हो जाए हैं, जहां पर सर्विसिंग के नाम पर सर्विस सेंटर वाले आपकी बाइक का सिर्फ इंजन ऑयल बदलते हैं। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसकी सर्विसिंग और मेंटिनेंस में आपको कितनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है।
अंततः इस बाइक की आखिरी खामी इसकी कीमत ही है, बाइकदेखो के अनुसार इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 5.19 लाख रुपए है जिसमे 48,100 रुपए इसके RTO के खर्च करने पड़ जाते हैं 28,512 रूपये में इसका इंश्योरेंस होता है वहीं 46,164 रूपये के अन्य खर्चे भी हो जाते हैं, इस प्रकार से Kawasaki Ninja 400 बाइक की ऑन रोड कीमत 6,41,776 रुपए बैठती है।
Kawasaki Ninja 400 बाइक आती है इन फीचर्स के साथ
जैसा हमने आपको बताया कि खामियों के साथ ही बाइक में आपको दमदार फीचर्स भी मिल जाते हैं, इसमें 399 cc का 4-stroke वाला लिक्विड कूल्ड पैरलल ट्विन इंजन मिल जाता है जो 45 PS की पावर तथा 37 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, बाइक के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक आते हैं, इसमें एक बार में 14 L फ्यूल डाला जा सकता है। बाइक में एनालॉग में स्पीडोमीटर तथा डिजिटल ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, टैकोमेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं, 6-Speed गियर बॉक्स के साथ आने वाली Kawasaki Ninja 400 बाइक को आप सेल्फ से ही स्टार्ट कर सकते हैं। यह बाइक 3.93 सेकंड में ही 0-80 Kmph की टॉप स्पीड पकड़ लेती है।