नई Hero Passion Plus बाइक के माइलेज ने किया निराश, बाइक के फीचर्स और कीमत भी जानें !

By Divy Auto Desk

Published on:

हाल ही में Hero मोटोकॉर्प ने अपनी Hero Passion Pro बाइक को डिस्कंटीन्यू कर दिया था उसके बाद कंपनी ने नई Hero Passion Plus बाइक को BS 6 फेस 2 मानदंडों के तहत लॉन्च किया है।

ऐसे में बहुत से लोग 100 cc सेगमेंट में इस बाइक को लेकर तथा Honda Shine 100 को लेकर काफी कन्फ्यूज हैं कि आखिर 100 cc सेगमेंट में कौन सी बाइक खरीदी जाए, तो आज हम आपको माइलेज के दृष्टिकोण से दोनो ही बाइक के रियल लाइफ माइलेज को बताएंगे साथ ही नई Hero Passion Plus बाइक के अन्य फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में भी चर्चा करेंगे।

नई Hero Passion Plus बाइक के माइलेज ने किया निराश, Honda Shine 100 है अभी भी आगे

नई Hero Passion Plus बाइक को हमने एवरेज स्पीड में सिटी माइलेज टेस्ट किया जहां पर इस बाइक के अंदर 1 लीटर पेट्रोल डाला और माइलेज टेस्ट के लिए निकल गए, यह माइलेज हमने सिंगल राइडर के साथ ही टेस्ट किया, जहां पर सड़कों की स्थिति भी ठीक थी।

अंततः हमे बाइक से 51.8 Kmpl का माइलेज मिला जो संतोषजनक बिलकुल भी नहीं था, अगर आप इस बाइक की 1-2 बार सर्विसिंग करवा लेते हैं तब यह माइलेज अनुमानतः ज्यादा से ज्यादा 55 Kmpl तक मिलेगा।

वहीं Honda Shine 100 बाइक में आपको सिटी में लगभग 70 Kmpl का माइलेज देखने को मिल जाता है, यानी माइलेज के मामले में 100 cc सेगमेंट में Honda Shine 100 बाइक नई Hero Passion Plus बाइक से लगभग 15 Kmpl आगे है।

इसकी मुख्य वजह बाइक का वजन भी हो सकता है क्योंकि जहां एक ओर नई Hero Passion Plus बाइक का वजन 115 kg है वहीं Honda Shine 100 बाइक का वजन महज 99 Kg है और बाइक के वजन का सीधा असर बाइक के माइलेज पर पड़ता है।

जानिए नई Hero Passion Plus बाइक के फीचर्स

अगर हम न्यूली लॉन्च्ड Hero Passion Plus बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 97.2 cc का Air Cooled, 4 स्ट्रोक वाला सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 8.02 PS की अधिकतम पावर तथा 8.05 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। बाइक के फ्रंट और रियर में आपको ड्रम ब्रेक्स तथा 11 L का फ्यूल टैंक मिल जाता है। इस बाइक के अंदर I3s Technology भी दी गई है, Alloy Wheels और ट्यूबलेस टायर्स के साथ बाइक की ग्राउंड क्लियरेंस 168 mm की है। नई Hero Passion Plus बाइक में आपको डिजिटल और अनोलोग दोनो ही मीटर मिल जाते हैं, जिसमे अनोलोग मीटर में Speedometer मिलता है तथा Fuel Gauge और Tripmeter डिजिटल कंसोल में देखने को मिल जाता है।

जानिए नई Hero Passion Plus बाइक की कीमत

अगर हम नई Hero Passion Plus बाइक की मौजूदा ऑन रोड कीमत की बात करें तो अभी दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत 84,579 रुपए है, जिसमे इसकी एक्स शोरूम कीमत 76,301 रुपए है तथा 6,104 रुपए RTO के लगते हैं और 2,174 रुपए का इंश्योरेंस होता है।

1 thought on “नई Hero Passion Plus बाइक के माइलेज ने किया निराश, बाइक के फीचर्स और कीमत भी जानें !”

Leave a Comment