हाल ही में MG कंपनी ने MG Gloster का Blackstorm एडिशन 2WD और 4WD में लॉन्च कर दिया है, गाड़ी में एक से बढ़कर एक फीचर्स तो दिए ही गए हैं जिसके बारे में हम आपको आज के इस लेख में बताएंगे साथ ही इसमें रेड एलिमेंट को ऐड करके इसको काफी आकर्षक लुक दिया गया है, आइए जानते हैं इस गाड़ी में आने वाले सभी फीचर्स तथा इसकी कीमत।
इन फीचर्स से लैस है MG Gloster Blackstorm कार
अगर हम MG Gloster Blackstorm गाड़ी के अंदर आने वाले फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले इसमें 1996 cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन मिल जाता है जो 212.55 bhp की पावर तथा 478.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह गाड़ी 6 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है, इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 75 लीटर की है, कंपनी के अनुसार इस गाड़ी से 12.04 kmpl का ARAI क्लेम्ड माइलेज मिल जाता है।
इस SUV के फ्रंट में Double-wishbone सस्पेंशन तथा रियर में मल्टी लिंक डबल सस्पेंशन आते हैं, खराब रास्तों पर भी यह सस्पेंशन शानदार परफॉर्मेंस करते हैं। अगर गाड़ी के डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4985 mm, चौड़ाई 1926 mm, ऊंचाई 1867 mm, व्हील बेस 2950 mm होने के साथ गाड़ी का कर्ब वेट 2600 Kg है।
इसमें कई सुविधाजनक फीचर्स जैसे Power Steering, फ्रंट और रियर में पावर, विंडोज, एसी, हीटर, सीट मसाज, 3 Zone ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सीट एडजस्टमेंट, क्रूज कंट्रोल, नेविगेशन सिस्टम के साथ Dual Pane Panoramic Sunroof भी मिलता है।
वहीं सुरक्षा के फीचर्स के रूप में गाड़ी में Anti Lock Braking System, ब्रेक एसिस्ट, सैंट्रल लॉकिंग, पावर डोर लॉक, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म के साथ 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और क्रैश सेंसर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
MG Gloster Blackstorm कार में है ये एक बड़ी कमी नहीं तो फॉर्च्यूनर हो जाती फेल
MG Gloster Blackstorm कार फीचर्स के मामले में काफी बढ़िया है, हालांकि कंपनी को इसके इंजन में थोड़ी और रिफाइनमेंट करने की आवश्यकता थी, अगर ऐसा हो जाता तो यह गाड़ी Fortuner तक को फेल कर देती है, दरअसल जब आप MG Gloster Blackstorm कार में ड्राइविंग करते हैं तो आपको फुट एरिया में थोड़ा वाइब्रेशन महसूस होता है, जो गाड़ी के ओवरऑल साइलेंस को थोड़ा डिस्ट्रैक्ट करता है।
MG Gloster Blackstorm गाड़ी आती है इस कीमत में
अगर हम MG Gloster Blackstorm गाड़ी की मौजूदा ऑन रोड कीमत की बात करें तो अभी दिल्ली में इस गाड़ी की कीमत कारदेखो के अनुसार 51,06,234 रुपए है, जिसमे इसकी एक्स शोरूम कीमत 43,07,800 रुपए वहीं RTO के चार्जेस 5,60,014 रुपए, इंश्योरेंस के चार्जेस 1,95,342 रुपए तथा 43,078 रुपए के अन्य खर्चे आते हैं। अधिकतर राज्यों में इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत तो इतनी ही है, हालांकि विभिन्न रजिस्ट्रेशन चार्जेस लगने के कारण आपको ऑन रोड कीमत थोड़ी भिन्न देनी पड़ सकती है।