नवरात्रि ऑफर ! महज 5,700 रुपये की EMI में Royal Enfield की बाइक, वो भी स्मार्ट फीचर्स के साथ… जाने कीमत

By Divy Auto Desk

Published on:

Royal Enfield Hunter 350: जब से भारत में रॉयल एनफील्ड की बुलेट लॉन्च हुई है तबसे लोगों के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। बेहतरीन लुक और दमदार इंजन वाली ये बाइक लोगो के दिलो पे राज करती है। इसी कंपनी की एक बाइक जिसका नाम रॉयल एनफील्ड हंटर 350 है, इसको साल 2022 में लॉन्च किया गया था। आज हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको इस बेहतरीन बाइक के बारे में सबकुछ बताएंगे…

इस बाइक के तमाम मॉर्डन फीचर्स बनाते है ! इसे बहुत खूब

बात अगर इसकी फीचर्स की करी जाए तो, Hunter 350 में Meteor 350 की तरह डिजिटल-एनालॉग दिया गया है। आपको इसके स्क्रीन पर राइड की सभी जानकारी, जैसे कि ट्रिप मीटर, ग्रिप पॉजिशन इंडिकेटर, सर्विस ड्यू, और क्लॉक जैसी सभी चीज़े देखने को मिलती है।

नेविगेशन ट्रिपर स्टैंडर्ड लुक से नहीं मिलता है, आपको अलग से पैसे खर्च करके इसे एक्सेसरी के रूप में लगवाना होगा। इसके अलावा, यहाँ पर आपको उलटे हाथ वाले स्विचगियर के पास एक USB पोर्ट भी मिलता है, जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं।

350cc की खास इंजन! 20.4 PS की पीक पावर भी इस कीमत में

रॉयल एनफील्ड के 350 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन की तुलना में Hunter 350 बेहद जल्दी रिस्पॉंस करती है। इसका कारण यह है कि यह बाइक Classic 350 की तुलना में 14 किलोग्राम हल्की है। इस 350 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन इसको और बेहतरीन बनाता है।

Royal Enfield Hunter 350 Features Details
EngineSingle-cylinder, air-oil cooled, 349.34cc
Transmission5-speed manual
Top Speed110kmph (claimed)
Fuel Tank Capacity13 liters
Seat Height790mm
TyresFront: 110/70-17
SuspensionFront: Telescopic forks
FeaturesTripper navigation system, digital instrument cluster, LED headlamp and taillight, alloy wheels

17-इंच के व्हील्स और हल्की बॉडी के कारण, कॉर्नरिंग में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती है। माइलेज की बात अगर करे तो, यह बाइक 13 लीटर के फुल टैंक के साथ आती है और एक बार फुल टैंक भरने पर आप आसानी से 420 किलोमीटर तक चल सकते हैं। इसका माइलेज लगभग 36.5 Kmpl होता है।

क्या है! इस बाइक की किफायती कीमत

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के मेट्रो वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1,49,900 रुपये है, जो ऑन रोड पर बढ़कर 1,74,655 रुपये हो जाती है। इस बाइक को खरीदने के लिए EMI प्लान भी दिया गया है। अगर आप इस प्लान के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे पढ़े।

आसान EMI प्लान के साथ!

बात अगर EMI प्लान की करी जाए तो, इस बाइक की ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार, बैंक आपको इसके लिए 1,74,655 रुपये का लोन देगा। इस लोन पर बैंक सालाना 9.7 प्रतिशत ब्याज लेगा।

Royal Enfield Hunter 350 VariantPrice
Retro₹1.49,900
Metro₹1.63,900
Metro Rebel₹1.74,430

लोन अप्रूव होने के बाद, आपको 20,000 रुपये की डाउनपेमेंट जमा करना होगा, और उसके बाद 36 महीने तक 5,700 रुपये की हर महीने EMI भरनी होगी। EMI प्लान की ये जानकारी जगह के अनुसार बदल सकती है, अगर आपको EMI प्लान बारे में सटीक जानकारी लेनी है तो अपने नजदीकी शोरूम में आप पता कर सकते हैं।