सिंगल चार्ज में 415 Km की रेंज देती है BYD E6 इलेक्ट्रिक कार, जानें गाड़ी में आने वाले सभी फीचर्स तथा कीमत !

अगर आप भी बहुत जल्द कोई इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे हैं जो बढ़िया रेंज के साथ परफॉर्मेंस भी बढ़िया दे साथ ही लुक के मामले में भी शानदार तो एक नजर BYD E6 इलेक्ट्रिक कार के ऊपर भी डाल सकते हैं, जो 415 Km की बढ़िया रेंज के साथ आती है, यह एक MUV(मल्टी यूटिलिटी व्हीकल) कार है जिसमे कई मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं, आइए जानते हैं इसके सभी फीचर्स के साथ इसकी कीमत के बारे में।

सिंगल चार्ज में 415 Km की रेंज देती है BYD E6 इलेक्ट्रिक कार, जानें फीचर्स

BYD E6 इलेक्ट्रिक कार में 71.7 kWh की बैटरी मिलती है जिसको चार्ज करने में 12 घंटों का समय लग जाता है, लेकिन एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद यह गाड़ी 93.87 bhp की पीक पावर तथा 180 Nm का टॉर्क पैदा करती है, इस गाड़ी की सीटिंग कैपेसिटी 5 लोगों की है जो 580 लीटर के बूट स्पेस तथा 170 mm के ग्राउंड क्लियरेंस के साथ आती है।

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 130 KM की है। BYD E6 इलेक्ट्रिक कार के फ्रंट में McPherson सस्पेंशन तथा रियर में Multi-link सस्पेंशन मिलते हैं, साथ ही फ्रंट एयर रियर में डिस्क ब्रेक्स भी मिलते हैं, गाड़ी का कुल टर्निंग रेडियस 5.65 दूर मीटर का है।

वहीं अगर BYD E6 इलेक्ट्रिक कार के डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4695 mm, चौड़ाई 1810 mm, ऊंचाई 1670 mm तथा व्हील बेस 2800 mm का है, इसी के साथ गाड़ी का कुल कर्ब वेट 2380 Kg है।

गाड़ी में Power Steering, फ्रंट और रियर में पावर विंडोज, पावर बूट, एयर कंडीशनर, हीटर, एसी के साथ ऑटोमैटिक और रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल भी दिया गया है जिससे आप अपने गाड़ी के तापमान को अपने अनुसार सेट कर सकते हैं।

सुरक्षा के भी अधिकतम फीचर्स से गाड़ी को नवाजा गया है, इसमें Child Safety Locks, पावर डोर लॉक, सेंट्रल लॉकिंग के साथ ब्रेक एसिस्ट और Anti-Lock Braking System का भी सुरक्षा फीचर दिया गया है, इसके अलावा 4 एयरबैग्स, ट्रेक्शन कंट्रोल, Electronic Stability Control के साथ एंटी थेफ्ट आलर्म भी गाड़ी के अंदर लगाया गया है। वहीं मनोरंजन के लिए इसमें 10.09 इंच का टच स्क्रीन रोटेबल इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता है तथा प्रीमियम स्पीकर्स भी मिल जाते हैं।

BYD E6 इलेक्ट्रिक कार की ऑन रोड कीमत

अगर हम BYD E6 इलेक्ट्रिक कार की मौजूदा ऑन रोड कीमत की बात करें तो कारदेखो के अनुसार इस गाड़ी की दिल्ली में ऑन रोड कीमत 30,78,259 रुपए है, जिसमे इसकी एक्स शोरूम कीमत 29.15 लाख रुपए तथा इंश्योरेंस और अन्य चार्जेस क्रमशः 1,34,109 रुपए तथा 29,150 रुपए बताए गए हैं। हालांकि यह ऑन रोड कीमत आपके शहर अथवा राज्य में विभिन्न इंश्योरेंस तथा अन्य चार्जेस लगने के कारण थोड़ी भिन्न भी हो सकती है।