अगर आप भी मई के महीने में कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको थोड़ा और रुक जाना चाहिए क्योंकि बहुत जल्द भारत में 5 धांसू कार लॉन्च होने जा रही हैं, ये कार कुछ ही महीनों के अंदर लॉन्च होंगी। आज के इस लेख में इन्हीं गाड़ियों की कीमत, फीचर्स और लॉन्च होने की अपेक्षित तिथि के बारे में बताएंगे।
बहुत जल्द Maruti की Innova Hycross मचाएगी मार्केट में धमाल
जैसा की हम पिछले काफी समय से देख रहे हैं कि Maruti Suzuki और Toyota में किस प्रकार से कॉलेबोरेशन चल रहा है उसी प्रकार बहुत जल्द जुलाई के महीने में ही Maruti की तरफ से Innova Hycross आने वाली है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह गाड़ी मारुति की सबसे महंगी गाड़ी हो सकती है जिसकी कीमत 20 लाख से टॉप वेरिएंट की कीमत 35 लाख़ तक भी हो सकती है।
यह गाड़ी पेट्रोल इंजन और पेट्रोल हाइब्रिड दोनो में मिलेगी। जिसमे इसके टॉप वेरिएंट में हाइब्रिड मोटर देखने को मिलेगी। यूं तो यह गाड़ी Innova की तरह ही होने वाली है, लेकिन इसके लुक में थोड़ा बदलाव होगा और इंटीरियर में भी काफी मॉडर्न फीचर्स से यह कार लैस होगी, अगर सुरक्षा की दृष्टि से देखें तो भी इसके अंदर एयरबैग्स तो मिलेंगे ही साथ ही ADAS के भी कई फीचर देखने के लिए मिलेंगे।
Hyundai कम कीमत में लाएगी प्रीमियम लुक वाली Hyundai Exter
Hyundai भी अपनी Hyundai Exter गाड़ी बहुत जल्द अगस्त के महीने में लॉन्च करेगी जिसमे फीचर्स की बात करें तो आपको Hyundai i10 और Hyundai i20 वाले फीचर्स तो मिल ही जाते हैं साथ ही इसमें 6 एयरबैग्स, type c चार्जिन और वायरलेस चार्जिंग समेत सभी मॉडर्न फीचर्स मिलेंगे। यह गाड़ी सीधा Tata के Tata Punch से टक्कर लेगी और Hyundai कंपनी ने इसमें काफी प्रीमियम लुक देने की भी भरपूर कोशिश की है। इसकी अनुमानतः कीमत बाजार में लांच के बाद 7 लाख से 13 लाख़ के बीच होगी।
Honda कंपनी ने भी खेला है बड़ा गेम, करेगी Honda Elevate को लॉन्च
अब ऐसे में Honda कंपनी कहां पीछे रहने वाली थी उसने भी अपनी Honda Elevate को लॉन्च करने का फैसला कर लिया है जिसकी कीमत 13 लाख से 22 लाख के बीच होने वाली है साथ ही यह भारत की पहली ऐसी कार होगी जो Hybrid के साथ ADAS के भी सभी फीचर्स को देगी।
इस गाड़ी के अंदर आपको भरपूर मात्रा में फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे इलैक्ट्रिक सीट एडजस्टमेंट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, अगर आप किसी भी तरफ का इंडिकेटर ऑन करते हैं तो उस तरफ का ब्लाइंड स्पॉट के लिए कैमरा भी चालू हो जायेगा, यह गाड़ी बहुत जल्द जून के महीने में लॉन्च होगी।
Kia Seltos भी पछाडेगी सबको, जल्द ला रही है Kia Seltos
Kia कंपनी भी बहुत जल्द अपनी Kia Seltos गाड़ी को लॉन्च करने जा रही है जिसके इंटीरियर से लेकर एक्सटीरियर तक बिलकुल प्रीमियम लुक दिया जाएगा और यह MG Astor के बाद दूसरी Facelift SUV बन जाएगी जिसमे पूरी तरह से ADAS का फीचर देखने को मिल जाएगा।
Kia Seltos में आपको आपको तीन इंजन ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं जिसमे 1.5 लीटर पैट्रोल नॉन टर्बो इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन तथा 1.5 लीटर पैट्रोल टर्बो इंजन शामिल है। अगर इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो आपको बेस वेरिएंट तो 13-14 लाख़ में देखने को मिल जाएगा लेकिन टॉप वेरिएंट की कीमत 23-24 लाख होने वाली है। निसंदेह ही यह आने वाली सबसे मजबूत और सुरक्षित SUV बनेगी।
Tata देगी Tata Nexon के रूप में बड़ा तोहफा
बहुत समय से Tata Nexon की चर्चा लोगों में हो रही थी, अब अंततः लगभग अगस्त तक कंपनी अपनी Tata Nexon कार को लॉन्च कर देगी, अगर आप टाटा मोटर्स की तरफ से एक अच्छी SUV Facelift गाड़ी ढूंढ रहे हैं जो पूरी तरह से ऑटोमैटिक हो तो वो जल्द ही Tata Nexon के रूप में आ रही है। इस गाड़ी के अंदर आपको पैडल शिफ्टर्स भी मिलेंगे। सभी मॉडर्न फीचर्स से तो यह कार लैस होगी ही साथ ही इसकी कीमत की बात करें तो वो 8 लाख से 17 लाख के बीच में होगी।