TVS बहुत जल्द ला रही है TVS Creon पर बेस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम समय में चार्ज होकर देगा 300 KM की रेंज

By Divy Auto Desk

Published on:

TVS कंपनी में अपने TVS Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर को Auto Expo 2018 में शोकेस किया था लेकिन अब इसको थोड़ा और फियर्स के मामले में अपडेट करके और रेंज में भी वृद्धि करके कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपडेटेड वर्जन इसी वर्ष अक्टूबर के महीने में लांच कर सकती है, इतना ही नहीं इसका एक बार फिर से शुरुआती शोकेस अगस्त के महीने में ही किया जा सकता है, बताया जा रहा है कि यह स्कूटर अपनी दमदार परफॉर्मेंस से 150 cc वाली मोटरसाइकिल को भी टक्कर देगा, आइए जानते हैं इसमें कौन से फीचर्स मिलने की आशंका है तथा इसकी औसतन कीमत कितनी हो सकती है।

TVS Creon पर बेस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर आएगा इन दमदार फीचर्स के साथ

सबसे पहले तो इस स्कूटर के रेंज में वर्तमान समय को देखकर इजाफा किया जाएगा, जहां एक ओर कयास लगाए जा रहे थे कि TVS Creon में 80 KM की रीयल वर्ल्ड रेंज मिलेगी वहीं इसमें अब 300 KM की IDC रेंज कंपनी ऑफर कर सकती है, इसके लिए इसमें 10 kWh बैटरी कैपेसिटी वाली लिथियम आयन बैटरी मिलेगी साथ ही इसमें 10-12 kW की इलेक्ट्रिक मोटर भी कंपनी देगी।

इस स्कूटर के लुक और डिजाइन पर भी कंपनी काफी काम कर रही है जिससे ये देश के युवाओं को पसंद आ सके, इसमें फ्लोटिंग डिजिटल डिस्प्ले, एलईडी लाइटिंग सेटअप, म्यूजिक सेटअप के साथ सिटलिश और आकर्षक लुक देने का प्रयास रहेगा।

इस अपकमिंग स्कूटर के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक्स के साथ ABS का भी फीचर दिया जाएगा साथ ही डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर तथा टैकोमीटर तो मिलेगा ही। इसमें आपको कई ड्राइविंग मोड्स, नेविगेशन, Geo Fencing, मोबाइल कनेक्टिविटी, पार्क एसिस्ट जैसे फीचर्स भी मिल जायेंगे।

इस स्कूटर में Anti Theft Alarm की भी सुविधा मिल जाएगी जिससे यदि आपके स्कूटर में कोई बिना आपकी इजाजत के छेड़खानी करता है तो उसका नोटिफिकेशन आपके मोबाइल पर ही मिल जाएगा, हालांकि इस स्कूटर में कौन सा सस्पेंशन मिलने वाला है, इसकी ग्राउंड क्लियरेंस, बूट स्पेस तथा अन्य डाइमेंशन क्या हैं इन सभी चीजों का खुलासा TVS कंपनी अगस्त 2023 में ही कर देगी।

इतनी होगी कीमत

TVS कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर TVS Creon पर बेस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत का खुलासा नहीं किया है, कई पुख्ता रिपोर्ट्स की मानें तो इसके फीचर्स के आधार पर यह एक प्रीमियम सेगमेंट का इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रतीत हो रहा है और कंपनी इसकी एक्स शोरूम कीमत को 1 लाख़ से ऊपर की एक्स शोरूम कीमत में ही रख सकती है।