Honda Activa 6G के बेस मॉडल को अगर आप इस दिवाली लेते हो तो आपको मिलेगा ₹2,500 का कैश डिस्काउंट साथी में अगर आप के पास पुराना स्कूटर है तो एक्सचेंज बोनस के तौर पर 5,000 का डिस्काउंट और अगर आप डाउन पेमेंट पर खरीदने का सोच रहे हो तो बहुत ही कम डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हो, तो आईए जानते हैं कि Honda Activa 6G खरीदने के लिए आपको कितना डाउन पेमेंट करना होगा।
Honda Activa 6G को ले 7,771 रुपए के डाउन पेमेंट पर
Honda Activa 6G बेस मॉडल पर कैश डिस्काउंट का ऑफर तो देखने को मिला रही है इस दिवाली लेकिन साथ में अगर आप डाउन पेमेंट पर खरीदने हो तो आपको स्कूटर की कीमत का मात्र 10% डाउन पेमेंट देना होगा इसलिए अगर आपको अगर इसे खरीदना है तो आप इसे 7,771 रुपए के डाउन पेमेंट पर करके खरीद सकते हो और इस पर जो आपका ब्याज दर है वह आपके बैंक के ऊपर निर्भर करेगा।
Honda Activa 6G की शोरूम कीमत और ऑन रोड कीमत
Honda Activa 6G के बेस मॉडल की शोरूम कीमत 76,234 है और RTO 4,628 रुपए और इंश्योरेंस चार्ज 5,986 रुपए और अदर चार्ज 1,685 रुपए तो कुल मिलाकर ओन रोड कीमत है वह दिल्ली में आपको 90,533 पड़ जाएगी।
Honda Activa 6G के बेस मॉडल में मिलते हैं बिंदास फीचर
इंजन हुए आपको 109.51cc का फोर स्ट्रोक,SI,Air कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा जो की 8,000 आरपीएम पर 7.79ps की मैक्सिमम पावर जेनरेट करके देगा और 5,500 RPM पर 8.900nm का टॉर्क देगा। इसमें आपको 5.3 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी देखने को मिल जाता है और Led टेल लैंप,एलइडी हेडलैंप और साइड स्टैंड,सेंट्रल स्टैंड,एनालॉग ऑडोमीटर,एनालॉग स्पीडोमीटर और पैसेंजर फुट्रेस्ट देखने को मिलता है।