Omega Seiki मोबिलिटी ने लॉन्च की भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक ऑटो Stream City, जानें स्कूटर के सभी फीचर्स तथा कीमत !

By Divy Auto Desk

Published on:

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र काफी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, इसी कड़ी में आपको इलेक्ट्रिक ऑटो के क्षेत्र में भी थोड़े-थोड़े समय में कुछ नए लॉन्चेस देखने को मिल जाते हैं और इसी बीच Omega Seiki मोबिलिटी ने भी अपना नया इलेक्ट्रिक ऑटो Stream City मार्केट में उतार दिया है, इसके दो वेरिएंट मार्केट में लॉन्च कर गए हैं जिसमें से एक वेरिएंट भारत का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा है, दोनो ही वेरिएंट के सभी फीचर्स और कीमत की जानकारी हमने इस लेख में दी है।

जानें Omega Seiki मोबिलिटी के इलेक्ट्रिक ऑटो Stream City में आने वाले सभी फीचर्स

Omega Seiki मोबिलिटी के इलेक्ट्रिक ऑटो Stream City को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, दोनो में ही जो केवल एक मात्र बदलाव है वो बैटरी की प्लेसमेंट को लेकर है, पहले वेरिएंट में आपको फिक्स बैटरी मिल जाती है वहीं दूसरे वेरिएंट में आपको डिटैचेबल बैटरी मिलती है, अगर इस इलेक्ट्रिक ऑटो में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें 48 V की लिथियम आयन बैटरी मिल जाती है जिसकी कैपेसिटी 8.5 kWh है जो 10 kW का पीक पावर तथा 430 NM का टॉर्क जनरेट करती है।

यह इलेक्ट्रिक ऑटो ड्रम ब्रेक्स, लो रेजिस्टेंस टायर्स के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है जिसके फ्रंट में Dampner और Helical Spring सस्पेंशन लगा हुआ है तथा रियर में Rubber Dampner और शॉकर्स सस्पेंशन लगा हुआ है।

अगर हम इलेक्ट्रिक ऑटो के डाइमेंशन की बात करें तो इसका व्हील बेस 2120 mm का है वहीं इसकी चौड़ाई 1450 mm, लंबाई 2870 mm और ऊंचाई 1810 mm है साथ ही इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 175 mm की है। इस पूरे ऑटो की कर्ब वेट 600 Kg है।

साथ ही इलेक्ट्रिक ऑटो Stream City परफॉर्मेंस के मामले में भी काफी अच्छा है जिसकी टॉप स्पीड 45 Kmph, वहीं इसकी ग्रेडिबिलिटी 18% है और फिक्स बैटरी वाले वेरिएंट में आपको 117 KM की रेंज सिंगल चार्ज में मिल जाती है वहीं स्वैपबल बैटरी में आपको थोड़ी कम रेंज मिल पाती है जो 80 KM है। इस इलेक्ट्रिक ऑटो को चार्ज करने में कुल 4 घंटों का समय लगता है।

Stream City इलेक्ट्रिक ऑटो के दोनो वेरिएंट की कीमत

अगर आप Stream City इलेक्ट्रिक ऑटो के फिक्स बैटरी वाले इलेक्ट्रिक ऑटो को लेते हैं तब आपको यह 3.01 लाख रुपए का मिलता है वहीं अगर आप इसके दूसरे रिमूवेबल बैटरी वाले वेरिएंट को लेते हैं तो उसकी कीमत 1.85 लाख रुपए है, जो भारत के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक ऑटो के श्रेणी में आता है। वहीं अगर आप इस इलेक्ट्रिक ऑटो की डीलरशिप लेना चाहते हैं उसके लिए आपको Omega Seiki मोबिलिटी की आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा मैनेजमेंट टीम से बात करनी होती है।

Leave a Comment