Electric Car: सिर्फ 30 मिनट के चार्ज पर 416km की रेंज, इस इलेक्ट्रिक कार के साथ, जानें कीमत

By Divy Auto Desk

Published on:

Electric Car : मार्केट में बढ़ते इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल के मांग ने बेहतर से बेहतर ऑटोमोबाइल प्रोड्यूस करने के लिए कंपनी आगे बढ़ रही है। ऐसे में कंपनी भी इलेक्ट्रिक से चलने वाली वाहनों की काफी तेजी से प्रोडक्शन कर रही है, और आज हम आपको ऐसे एक इलेक्ट्रिक कार के बारें में बताएंगे जो इलेक्ट्रिक मार्किट में दस्तक दे चुकी है।

Cherry Little Ant

भारतीय बाजार में हाल ही में एक नई इलेक्ट्रिक कार को लांच किया गया है, जो एवरेज कीमत के साथ आने वाली है। वहीं इसमें मिलने वाली रेंज आपको बेहद पसंद आने वाली है। इसके साथ ही इस में दी गई फास्ट चार्जिंग के फैसिलिटी और भी शानदार बनाती है।

Electric Car: सिर्फ 30 मिनट के चार्ज पर 416km की रेंज, इस इलेक्ट्रिक कार के साथ, जानें कीमत

सिंगल चार्ज पे लगाएगी 416km की दौड़

आपको बता दे कि लॉन्चिंग के बाद से यह कार लोगों को बेहद ज्यादा पसंद आने लगा है। इस नए इलेक्ट्रिक कार का नाम Cherry Little Ant है, जिसमें कंपनी दावा करती है कि सिंगल चार्ज पर यह 416 किलोमीटर तक चल सकती है। इसमें 35kwh की लिथियम आयन की बड़ी बैट्री पैक है।

इस मौजूदा कार में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक वायरलेस चार्जर, एक एम्बेडेड नेविगेशन सिस्टम और एक 360-डिग्री कैमरा शामिल हैं।

मात्र 30 मिनट में हो जाती है ! फुल चार्ज, जानें कीमत

इस इलेक्ट्रिक कार को चार्ज मात्र 30 मिनट के समय में पूरी तरीके से चार्ज किया जा सकता है। जिससे आप कम समय में ही चार्ज करके अपनी यात्रा को बिना किसी टेंशन के पूरी कर सकते है। इसकी की कीमत चीन में 77,900 से 82,900 युआन (लगभग 8.92 लाख से 9.49 लाख रुपये) है।

यह एक दो-दरवाजा, चार-सीटर कार है। यह 3,242 मिमी लंबा, 1,670 मिमी चौड़ा और 1,550 मिमी ऊँची है। इसमें 25.05 kWh, 28.86 kWh, 29.23 kWh या 40.3 kWh की बैटरी है।