लॉन्च हुए ये दमदार Hero Mavrick 440… लॉन्च से पहले देखें ₹3,732 महीनें की क़िस्त में कैसे मिलेगी चमचमाती बाइक?

By Rahul Yadav

Published on:

Hero Mavrick 440 EMI Plan: दोस्तों हीरो मोटर्स भारत में अपने शानदार डिज़ाइन और फीचर्स के साथ माइलेज वाली बाइक के लिए जानी जाती है। 15 फरवरी को हीरो मोटर्स अपनी एक और बाइक Hero Mavrick 440 को लॉन्च करने वाली है।

अगर आप इस बाइक को खरीदने की सोच रहे है तो रुक जाओ और देखो की आप इस बाइक को सिर्फ ₹ 3,732 में कैसे खरीद सकते है। चलिए जानते है –

Hero Mavrick 440 ऑन रोड प्राइस

हीरो मोटर्स Hero Mavrick 440 को तीन वेरिएंट में लॉन्च कर रही है जिसकी कीमत 2 लाख रूपये से लेकर 2.4 लाख रुपए तक जाती है। यह बाइक एक स्पोर्ट्स बाइक है और इस रेंज में आपको Royal Enfield Classic 350, Honda H’ness CB 350,Triumph Speed 400 और Honda CB300R जैसी बाइक मिल जाती है।

Hero Mavrick 440 EMI Plan

अगर आप इस बाइक को EMI पर लेने की सोच रहे है तो आपको 8.5% की ब्याज दर पर 60 महीने की लोन अवधि पर ₹ 20,214 रूपये की डाउन पेमेंट और ₹ 3,732 की मासिक किश्त चुकानी होगी। इसके अन्य वेरिएंट के साथ आप इसे निम्नलिखित EMI प्लान पर खरीद सकते है।

Hero Mavrick 440

Hero Mavrick 440 इंजन

अगर बात करे इसके इंजन की तो इसमें 440cc का एयर-/ऑयल कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जायेगा। इसका इंजन 27.3PS की पावर और 36Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है। Hero Mavrick 440 के इंजन को 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Hero Mavrick 440जानकारी
ऑन रोड प्राइस₹ 2 लाख से ₹ 2.4 लाख तक
EMI प्लान8.5% ब्याज दर पर 60 महीने की लोन अवधि, ₹ 20,214 डाउन पेमेंट, ₹ 3,732 मासिक किश्त
इंजन440cc एयर-/ऑयल कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन, 27.3PS पावर, 36Nm टॉर्क, 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स
फीचर्सस्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल और एसएमएस अलर्ट, डिजिटल घड़ी और फोन बैटरी सूचक, 43mm टेलिस्कोपिक फोर्क, 7-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विन रियर शॉक्स, ड्यूल डिस्क ब्रेक, ड्यूल चैनल ABS, 17 इंच एलाय व्हील

Hero Mavrick 440 के फीचर्स

बताया जा रहा है Hero Mavrick 440 में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल और एसएमएस अलर्ट, एक डिजिटल घड़ी और एक फोन बैटरी सूचक, 43mm टेलिस्कोपिक फोर्क और 7-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विन रियर शॉक्स, ड्यूल डिस्क ब्रेक, ड्यूल चैनल ABS, 17 इंच के एलाय व्हील जैसे शानदार फीचर्स दिए गए है। अगर आप एडवेंचर बाइक पसंद करते है तो यह बाइक सिर्फ आपके लिए ही है।

Rahul Yadav, has over a year of experience in the automobile industry. He has a deep understanding of cars, Bikes and EVs, and is able to keep up with the latest auto news for Divy Auto.