इन दिनों भारत के अधिकतर राज्यों में मानसून का आगमन हो चुका है, इस दौरान और गर्मियों में भी आपने देखा होगा कि गाड़ी खड़ी करते ही इंजन में से पानी गिरने लगता है, कई बार तो ऐसा भी होता है कि गाड़ी को पूरी तरह सा बंद करके पार्किंग में लगाने के बाद भी ये सिलसिला जारी रहता है। यही देखकर कई लोग परेशान हो जाते हैं और उन्हें लगता है कि उनकी गाड़ी में कोई बड़ी समस्या आ गई है। दरअसल, इसके पीछे का कुछ और ही लॉजिक होता है, आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि आखिर गर्मियों या मानसून में गाड़ियों के साथ ऐसा क्यों होता है।
गाड़ी की AC का पानी भी होता है
गाड़ी में से पानी गिरने के कई कारण होते हैं लेकिन अगर सामान्य तौर पर साफ पानी गाड़ी के इंजन से गिर रहा है वो वो गाड़ी की AC का पानी भी हो सकता है। दरअसल, आपकी गाड़ी की AC भी हुबहू आपकी घर की AC की तरह ही काम करती है हो हवा की ह्यूमिडिटी (हवा में जल की मात्रा) को खत्म कर देती है। जिस कारण से जमा हुआ पानी इंजन के शील्ड पर एकत्रित ही जाता है और जब आप गाड़ी बंद कर देते हैं या उसे एक स्थान पर पार्किंग में लगा देते हैं तब वो शील्ड के जरिए धीरे-धीरे नीचे आने लगता है।
इसके अलावा कई बार ऐसा भी होता है कि गर्मी के समय में तो AC का पानी सूख भी जाता है जिस कारण से थोड़ा कम पानी इंजन से निकासित होता है वहीं मानसून में इसके विपरीत इंजन शील्ड पर ज्यादा पानी एकत्रित होता है, इस सीजन के दौरान गाड़ी से ज्यादा मात्रा में भी पानी आ सकता है, दोनो ही स्थितियों में आपको बिलकुल भी घबराना या परेशान होना नहीं चाहिए क्योंकि यह एक सामान्य प्रक्रिया है।
नहीं चलाई है AC तो भी निकल रहा है पानी, ये है बड़ी वजह
वहीं कुछ स्थितियों में ऐसा भी होता है कि आपने गाड़ी की AC को लंबे समय से ऑन तक नहीं किया है या कुछ कारण वश आपके गाड़ी की AC खराब है, उस स्थिति में भी यदि आपकी गाड़ी से पानी निकल रहा है तो इसका प्रमुख कारण होता है गरम इंजन होने पर जब हवा उसके संपर्क में आती है तो गाड़ी के अंदर इंजन शील्ड पर पनी की बूंदें एकत्रित हो जाती हैं, जो गाड़ी को एक स्थान पर खड़ा करने पर बाहर गिरने लग जाती हैं, ऐसी स्थिति में भी आपको बिलकुल परेशान नहीं होना चाहिए क्योंकि यह भी एक सामान्य प्रक्रिया है।
गाड़ी से पानी गिरने की स्थिति में इन चीजों को भी देखना है बेहद जरूरी
जब आपकी गाड़ी से पानी गिरता है तो आपको ये चीज भी चेक कर लेनी चाहिए की पानी किस रंग का है यदि वो डार्क ग्रीन और ब्राउन रंग का है तो वो कूलेंट होता है,ऐसी स्थिति में आपको अपनी गाड़ी के कूलेंट के लेवल को चेक कर लेना चाहिए वहीं अगर पानी थोड़ा लाल रंग का है तो वो ब्रेक फ्ल्यूड होता है, आपको सभी क्रैक्स और सील को भी देख लेना चाहिए, लेकिन वहीं अगर पानी का रंग सामान्य या थोड़ा मिलकिश है तब आपको बिलकुल भी चिंता नहीं करनी चाहिए।