सबकी पसंद होगी ! आ रही 9 सीटर वाली नई Bolero, गजब लुक साथ ही दनादन फीचर्स

By Divy Auto Desk

Published on:

अगर आप इन मौजूदा खास बड़ी कारों में से कोई एक खरीदना चाहते हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना चाहिए क्योंकि सबसे बड़ी कारें बनाने वाली कंपनी Mahindra एक नई कार बना रही है जो सस्ती होगी। वो कार को 9 सीटर होगी हैं ताकि लोगों को अंदर ज्यादा जगह मिल सके।

भारतीय कार कंपनी Mahindra अपने कलेक्शन में और कारें जोड़ने की प्लानिंग कर रही है, वे न सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें बना रहे हैं बल्कि अपनी पुरानी कारों को बेहतर भी बना रहे हैं। उनकी लोकप्रिय कारों में से एक Mahindra Bolero को कस्बों और शहरों में लोग पसंद करते हैं। कंपनी इन कारों को और अधिक बेचना चाहती है, इसलिए वे एक मजबूत इंजन, ढेर सारे शानदार फीचर्स और 9 सीटर वाले वर्जन को लॉन्च करने जा रही है।

ये चीजें ! इस SUV को देती है बेहतरीन लुक

अगर हम बात करें Mahindra Bolero के लुक और डिज़ाइन के बारे में तो इस SUV में एक्सटीरियर में रूफ रेल, एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स, फॉग लैंस साथ ही डीप सिल्वर शेड में स्पेयर व्हील कैप दिया जाएगा।

इंजन होगा ! इतना दमदार, देगा इतनी खास परफामेंस

आइए बात करते इस महिन्द्रा बोलेरो के ईंजन के बारे में तो इसमें 1.5-लीटर का तीन-सिलेंडर एमहॉक 75 डीजल इंजन दिया गया है, जिसमे 75 hp की अधिकतम पावर के साथ ही 210 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट कर पाता है, साथ ही संभावना है कि इसे पेट्रोल मॉडल वाले इंजन के साथ लाया जाए जिसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स सपोर्ट दिया जा सकता है।

शानदार ! लुक आयेगा खूब पसन्द

नई Mahindra Bolero के लुक और डिज़ाइन की बात करे तो इसे कंपनी इसे 9 सीटर के साथ ला रही है, जिसमें  गाड़ी के एक्सटीरियर में रूफ रेल, एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स, फॉग लैंस और डीप सिल्वर शेड में स्पेयर व्हील कैप देखने को मिल जाता है। इतनी बात तो तय है कि कंपनी इसके डिजाइन काफी अपडेट करने वाली है।

होगी पेश ब्रांडेड फीचर्स के साथ ! Mahindra Bolero

साथ ही Mahindra Bolero में ब्रांडेड फीचर्स होंगे खूब! इसमें जिससे ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, AUX और USB कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ-इनेबल्ड म्यूजिक सिस्टम, मैनुअल एसी साथ ही पावर स्टीयरिंग,  Bluetooth म्यूजिक सिस्टम, मैनुअल एयर कंडिशनर, कीलेस एंट्री, ABS के साथ EBD, पावर स्टीयरिंग और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे।