इस कारण से बारिश के मौसम में गाड़ी के शीशों पर जमता है फॉग, ये है इसके पीछे का विज्ञान !

बारिश तथा ठंड के मौसम में आपने अपनी गाड़ी के शीशों खास तौर पर विंड शील्ड पर फॉग जमा होने की समस्या का सामना तो किया ही होगा, यह एक ऐसी समस्या है जो हर ड्राइवर के लिए शिरदर्दी बनी हुई है क्योंकि जब गाड़ी के विंडशील्ड पर फॉग जमा हो जाता है तो ड्राइविंग के दौरान विजिबिलिटी कम हो जाती है और जिस कारण से सड़क हादसों के आंकड़े भी बढ़ जाते हैं, आइए जानते हैं की आखिर बारिश तथा तथा ठंड के मौसम में गाड़ी के शीशों और विंडशील्ड पर फॉग क्यों इकट्ठा होता है और इसके पीछे का विज्ञान क्या है।

तापमान और नमी का है ! सारा खेल

आपकी जानकारी के लिए बता दें बारिश तथा ठंड के मौसम में गाड़ी के शीशों तथा विंडशील्ड पर फॉग के इकट्ठा होने का प्रमुख कारण तापमान और वातावरण में नमी होती है। दरअसल, जब बारिश होती है तो गाड़ी के बाहर वातावरण में नमी आ जाती है और तापमान का स्तर कम हो जाता है, इससे बाहर गाड़ी के शीशे ठंडे हो जाते हैं वहीं दूसरी ओर गाड़ी में बैठे लोगों तथा इंजन की गर्मी के कारण गाड़ी के अंदर का तापमान बाहर के तापमान से भिन्न होता है, इसी कारण से गाड़ी के विंडशील्ड तथा शीशों पर फॉग इकट्ठा हो जाता है, बिलकुल इसी प्रकार तापमान में परिवर्तन ठंड के मौसम में भी होता है जिस कारण से गाड़ी के शीशों पर फॉग इकट्ठा हो जाता है।

गाड़ी के विंडशील्ड पर जमा फॉग को हटाने के लिए करें ! ये काम

सबसे ज्यादा समस्या का सामना गाड़ी के विंडशील्ड पर जमा फॉग के कारण करना पड़ता है क्योंकि इससे विसिबिल्टी कम हो जाती और ड्राइविंग के दौरान दुर्घटना होने के खतरे बढ़ जाते हैं, ऐसे में जरूरी होता है की गाड़ी के विंडशील्ड पर जमा फॉग को पूर्णतः हटाया जाए या थोड़ा कम करने का प्रयास किया जाए।

ऐसा करने का सबसे आसान तरीका है आप गाड़ी के डिफोगर को ऑन कर दें, जब आप ऐसा करते हैं तो डिफॉगर के जरिए गाड़ी के विंडशील्ड पर गर्म हवा जाती है और तापमान का स्तर बढ़ता है जिससे जमा हुआ फॉग अपने आप ही है जाता है।

इस कारण से बारिश के मौसम में गाड़ी के शीशों पर जमता है फॉग, ये है इसके पीछे का विज्ञान !

वहीं अगर आपकी गाड़ी में डिफॉगर नहीं दिया गया है, उस स्थिति में आपको गाड़ी के AC को ऑन कर लेना चाहिए, गाड़ी के AC को ऑन करते ही अंदर और बाहर का तापमान एक समान हो जाता है और आपकी गाड़ी पर इकट्ठा फॉग निकाश कर जाता है।

इसके अलावा यदि आप AC नहीं चलाना चाहते हैं तब आपको अपनी गाड़ी के शीशों को खोल देना चाहिए और बाहर से ठंडी हवा को गाड़ी में प्रवेश करने देना चाहिए, ऐसे करने से भी फॉग कुछ ही समय में विंडशील्ड से छू मंतर हो जाता है, कुल मिलाकर आपको गाड़ी के अंदर और बाहर के तापमान को एक समान करने की आवश्यकता होती है।