रक्षाबंधन के मौके पर स्टाइलिश और स्मार्ट Tvs Radier SmartXonnect को 3,446 रुपए की किस्त पर ले जाएं
Published on:
आप भी स्टाइलिश बाइक के साथ-साथ अच्छा माइलेज चाहते हैं और साथ में स्मार्ट फीचर्स भी लेना चाहते हो वह भी रक्षाबंधन की मौके पर तो आपके लिए Tvs Radier SmartXonnect बेहतर ऑप्शन बन सकता है तो आज हम इसके फीचर्स ऑन ऑन रोड कीमत और डाउन पेमेंट के बारे में जानेंगे।
Tvs Radier SmartXonnect की ऑन रोड कीमत
Tvs Radier SmartXonnect टीवीएस राइडर का टॉप वैरियंट है जिसकी शोरूम कीमत ₹1,02,511 रुपए है और आरटीओ चार्ज 10,251 रुपए इंश्योरेंस चार्ज 6,497 पर तो कुल मिलाकर यह आपको ऑन रोड कीमत दिल्ली में 1,19,259 पड़ेगा।
Tvs Radier SmartXonnect के फीचर्स
इसमें आपको इंस्ट्रूमेंट कंसल डिजिटल में मिलेगा ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी मिलेगी उसमें आपको नेविगेशन कॉल एसएमएस अलर्ट्स यूएसबी चार्जिंग पोर्ट म्यूजिक कंट्रोल स्पीडोमीटर ट्रिप मीटर और ऑडोमीटर भी मिलेगा।
टीवीएस स्मार्ट कनेक्ट के स्मार्ट फीचर में आपको वॉइस एसिस्ट, राइड रिपोर्ट, ईटीएफई टेक्नोलॉजी,एंबिएंट सेंसर,ह्यूमन मशीन इंटरफेस ऑपरेशन,वेदर अपडेट्स।
इसमें आपको ARAI माइलेज 67 किलोमीटर मिलेगा सिटी माइलेज 71.94 किलोमीटर मिलेगा और हाईवे माइलेज 65.44 किलोमीटर का मिलेगा।
एक्सीलरेशन जीरो से लेकर 80 किलोमीटर तक 11.28 सेकंड में पकड़ लेता है और 0 से लेकर 100 किलोमीटर तक 22.04 सेकंड में पकड़ता है। इसकी टॉप स्पीड 99 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी फ्यूल कैपेसिटी 10 लीटर की है।
Tvs Radier SmartXonnect का डाउन पेमेंट
इसमें आपको मिनिमम कम से कम 12000 तक का डाउन पेमेंट करना पड़ेगा और आपका बैंक इंटरेस्ट 9.7% लगेगा बैंक इंटरेस्ट आपके सिविल स्कोर पर निर्भर करता है।
12000 डाउन पेमेंट करने के बाद अगर आप 12 महीने का समय अंतराल चुनते हो तो आपकी हर महीने की किस्त 9415 रुपए बनेगा।
अगर आप अपने महीने की किस्त और काम करना चाहते हो तो आप समय अंतराल 24 महीना का भी ले सकते हो इसमें आपकी हर महीने की किस्त 4,935 रुपए जाएगा और अगर आप महीने की किस्त और भी काम करना चाहते हो तो आप समय अंतराल 36 महीने का भी ले सकते हो हर महीने की किस्त 3,446 जाएगा।
आप लोन अमाउंट को देने में जितना ज्यादा समय अंतराल को चुनते हो आपका ब्याज उतना ज्यादा ही लगता है इसलिए कोशिश करें कि इस समय अंतराल को कम से कम चुने अपने बजट के हिसाब से।