हाल ही में यह विडियो रील के जरिए इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है, इस विडियो में छत्तीसगढ का एक शख्स Ola स्कूटर चलाता नजर आ रहा होगा, उस शक्स ने कर डाला कारनामा ! जल्दी वहा से हटो… मीम को बना डाला हॉर्न, रोड़ पर वाहन चलाते लोग मुड़ – मुड़ कर देख रहे पीछे, आइए जानें आखिरकार क्या हुआ ! आगे
मौजुदा रील को फिलहाल 5 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके है वही इसे 6 लाख से अधिक लोगो ने पसंद भी किया साथ ही 1.6 मिलियन लोगो ने इसको जम कर इसे शेयर भी किया है, अभी यह रील काफी तेजी से इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है, कॉमेंट में एक दर्शक ने लिख डाला कुछ ऐसा कि आप भी हो जाओगे लोट – पोट, “Ola be like – मेरी शक्तियां का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है„ हकिनत यह काफी रोमांचक था! आप इस विडियो को divy auto पर नीचे देख पा रहे हैं।
इस विडियो में बाइक पर बैठे कुछ लोग Ola वाले शख्स को चढ़ाते हुए नजर आ रहे है वो बार बार ola के चालक को “एक बार और” बोल कर उसका साथ बढ़ाते हुए नजर आ रहे है, वही बाइक पर सवार लोग इस मीम को सुन कर अपनी हसीं नही रोक पा रहे हैं।
यह रील इंस्टाग्राम पर journalishashank के यूजरनेम द्वारा साझा की गई है, वही उनके द्वारा कैप्शन “Ola bike का सही इस्तेमाल तो छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है भाईसाब, ये नज़ारा है राजधानी रायपुर का है” लिखा गया है, यह नजारा हकीनत काफी हटके है ।