Royal Enfield 350 के नए जेनरेशन के बेस मॉडल मिलिट्री रेड एंड मिलट्री ब्लैक को 5,752 रुपए की EMI पर ले जाएं

Royal Enfield ने हाल ही में Royal Enfield 350 को नए वर्जन के साथ लांच किया है वह भी तीन वेरिएंट में पहला है मिलिट्री रेड एंड मिलट्री ब्लैक, दूसरा है स्टैंडर्ड मेहरून एंड स्टैंडर्ड ब्लैक और तीसरा है ब्लैक गोल्ड आज हम आपको मिलिट्री रेड एंड मिलट्री ब्लैक जो की बुलेट 350 का बेस मॉडल है इसकी शोरूम कीमत और EMI के ऑप्शंस बताएंगे।

मिलिट्री रेड एंड मिलट्री ब्लैक रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 शोरूम कीमत

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के बेस मॉडल की शोरूम कीमत 1,73,562 रुपए है आरटीओ कर 13,884 रुपए है और इंश्योरेंस चार्ज 11609 रुपए है तो कुल मिलाकर दिल्ली के अंदर इसकी ऑन रोड कीमत 1,99,055 है।

मिलिट्री मिलिट्री रेड एंड मिलट्री ब्लैक रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की EMI ऑप्शन

मिलिट्री रेड एंड मिलट्री ब्लैक रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को लेने के लिए आपको कम से कम 20,000 तक का डाउन पेमेंट करना होगा जिस पर कि आपका बैंक इंटरेस्ट 9.7% लगेगा 20,000 डाउन पेमेंट करने के बाद आपका लोन अमाउंट बचता है एक ₹1,79,055 रुपए इस लोन अमाउंट को देने के लिए आपको समय अवधि चुन्नी होती है ज्यादातर लोग 12 महीने 24 महीने यह 36 महीने का समय अंतराल चुनते हैं ।

अगर आप 12 महीने का समय अंतराल चुनते हो तो आप ही हर महीने की EMI 15,770 पड़ेगी
अगर आप 24 महीना का समय अंतराल चुनते हो तो आप ही हर महीने की EMI 8,238 पड़ेगी
अगर कहीं आप अपने EMI को और भी काम करना चाहते हो तो आप 36 महीने का प्लान ले सकते हो जिसमें कि आपकी हर महीने की EMI 5,752 रुपए पड़ेगी।