बिपरजॉय तूफान में गाड़ी को हुआ है नुकसान तो जानिए बीमा कंपनी करेगी कितनी भरपाई, ये कहता है नियम !

By Divy Auto Desk

Published on:

बिपरजॉय तूफान गुजरात के अलावा महाराष्ट्र और गोवा में भी तबाही मचाने के लिए तैयार है, ऐसे में लोगों को अपने घर, गाड़ी तथा अन्य चीजों की चिंता सता रही है कि अगर तूफान में गाड़ी बह जाए या उसे कुछ नुकसान हो तो उसकी भरपाई इंश्योरेंस कंपनी किस प्रकार करेगी, क्या इंश्योरेंस कंपनी गाड़ी के बह जाने पर एक नई गाड़ी देगी, कुछ पैसे देगी या कुछ भी नहीं देगी, आज हम आपको इसी की जानकारी देंगे।

कार बीमा कंपनी भी किसी अन्य बीमा के तरह ही काम करती है जिसमे मनुष्य के कारण या किसी अन्य कारण से गाड़ी में कोई दिक्कत आती है तो कंपनी उसकी भरपाई करती है लेकिन क्या यह बिपरजॉय तूफान में हुए नुकसान पर भी होगी, क्या कहती है विभिन्न इंश्योरेंस पॉलिसी आइए जानते हैं विस्तार से।

बिपरजॉय तूफान में गाड़ी को हुआ है नुकसान तो जानिए बीमा कंपनी करेगी कितनी भरपाई, ये कहता है नियम !

आपकी जानकारी के लिए बता दें आपकी गाड़ी की इंश्योरेंस पॉलिसी आपके गाड़ी के नुकसान को कवर करती है फिर चाहे आपकी गाड़ी चोरी हो गई हो या किसी प्राकृतिक आपदा जैसे बिपरजॉय तूफान में उसको कोई हानी पहुंची हो, इन सब की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी करती है।

लेकिन कोई भी इंश्योरेंस लेने से आपको इसके प्रकार के बारे मे समझ लेना चाहिए और यह भी जांच लेना चाहिए कि आपका इंश्योरेंस किस प्रकार का है, क्या उसमे वास्तव में प्राकृतिक आपदा के हुए नुकसानों की भरपाई करने का जिक्र किया गया है, उदाहरण के तौर पर अगर आपकी गाड़ी का “थर्ड पार्टी इंश्योरेंस” हुआ है तो इसका सीधा सा अर्थ होता है कि आपकी गाड़ी से दूसरे की गाड़ी को अगर कोई नुकसान पहुंचता है तो उसकी भरपाई इंश्योरेंस कंपनी करती है।

वहीं अगर आपकी गाड़ी का कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस हुआ होता है तो इसमें आपको खुद की गाड़ी के हुए नुकसान में लाभ मिलता है फिर वो चाहे किसी भी प्रकार से हुआ हो, इस इंश्योरेंस की खास बात यह है कि इससे आपकी गाड़ी के महंगे हिस्सों जैसे इंजन को भी कवर किया जाता है जिसके खराब होने का बिपरजॉय तूफान के दौरान ज्यादा खतरा है तो आपके इस नुकसान की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी कर देगी।

जानिए अगर बिपरजॉय तूफान में पूरी गाड़ी खराब हो जाए या गाड़ी बह जाए तो क्या होगा !

अगर बिपरजॉय तूफान या किसी भी अन्य प्राकृतिक आपदा के दौरान गाड़ी पूरी तरह से खराब हो जाती है या बह जाती है तो कई लोग सोचते हैं कि इंश्योरेंस कंपनी नई गाड़ी देगी, लेकिन ऐसा नहीं है कंपनी आपके गाड़ी के इंश्योरेंस के (IDV) इंस्योर्ड डिक्लियर्ड वैल्यू को ही देती है।

दरअसल, इंस्योर्ड डिक्लियर्ड वैल्यू हर इंश्योरेंस की अलग – अलग हो सकती है जो आपको गाड़ी के इंश्योरेंस कराते समय पेपर पर बता दी जाती है कि गाड़ी के पूरी तरह से नष्ट या खराब होने की स्थिति में फिर वो चाहे जिस कारण से भी हो आपको इतनी रकम मिल जाएगी।

लेकिन एक बात आपको ध्यान रखनी होगी अगर बिपरजॉय तूफान में आपकी गाड़ी को कुछ नुकसान हुआ है तथा आप तूफान के दौरान गाड़ी चला रहे थे तब कंपनी आपके नुकसान की बिलकुल भी भरपाई नहीं करेगी, हालांकि गाड़ी के सामान्य अवस्था में खड़ी रहने की स्थिति में यदि उसे कोई क्षति पहुंचती है तब इसका खर्च इंश्योरेंस कंपनी को ही उठाना होता है।

Leave a Comment