मई के महीने में Vespa ZX स्कूटर मात्र 13000 के डाउनपेमेंट पर ले जाओ, दमदार इंजन के साथ आता है स्कूटर

अगर आप भी मई के महीने में एक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं जो देखने में प्रीमियम हो, परफॉर्मेंस और इंजन के मामले में दमदार हो और बजट में भी आ जाए तो यह लेख आपको अवश्य पूरा पढ़ना चाहिए क्योंकि आज हमने आपको Vespa ZX स्कूटर के बारे में बताया है जो लुक के मामले में तो शानदार है ही साथ ही 124.45 cc के दमदार इंजन के साथ आता है, खास बात तो यह है अभी इस स्कूटर को आप केवल 13000 के डाउनपेमेंट पर ले जा सकते हैं, इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है।

इन दमदार फीचर्स के साथ आता है Vespa ZX स्कूटर

अगर हम Vespa ZX स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें 124.45 cc का Single Cylinder और 4 Stroke वाला इंजन लगा हुआ आता है जो 9.78 PS की पावर तथा 10.11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, इस स्कूटर के फ्रंट में डिस्क तथा रियर में ड्रम ब्रेक लगे हुए आते हैं, इसमें आप एक बार में 7.4 लीटर पेट्रोल डाल सकते हैं। यह ब्रेक Combi Brake System के साथ आती है जिसके एनालॉग कंसोल में ओडोमीटर तथा स्पीडोमीटर भी मिल जाता है।

Vespa ZX स्कूटर की ऑन रोड कीमत

अगर हम Vespa ZX स्कूटर की मौजूदा ऑन रोड कीमत की बात करें तो अभी दिल्ली में इसकी कीमत 1,33,211 रुपए है जिसमे इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,16,833 रूपए है वहीं 9,346 रुपए RTO का खर्च आता है और 7,032 रुपए में इसका इंश्योरेंस होता है। यह स्कूटर केवल एक ही वेरिएंट तथा सात रंगों में आता है।

मई के महीने में Vespa ZX स्कूटर मात्र 13000 के डाउनपेमेंट पर ले जाओ, पूरा प्रोसेस

Vespa ZX स्कूटर को लेने के लिए आपको 13000 का डाउनपेमेंट करना होता है जिसके पश्चात आपका कुल लोन अमाउंट बचता है 1,20,211 रुपए जिसमे लगभग 12% अतिरिक्त बैंक इंटरेस्ट रेट लगता है और आपका कुल लोन अमाउंट 1,43,748 रूपए हो जाता है जिस आप 36 महीनों की आसान किस्तों में हर महीने 3,993 रुपए की किस्त के रूप में दे सकते हैं।