Royal Enfield को धूल चटाने आ रही है Harley Davidson X440 बाइक, जानें दमदार फीचर्स और कीमत

Harley Davidson ने आखिरकार अपनी X440 बाइक को रिवील करने का फैसला ले लिया है, कंपनी ने बाइक की कुछ तस्वीरें साझा कर दी हैं और इस बाइक को पूरा नाम Harley Davidson X440 दिया है, इसका लुक और डिजाइन XR 1200 से काफी मिलता जुलता है, आपकी जानकारी के लिए बता दें बाजार में आ जाने के बाद यह Royal Enfield और Jawa जैसे ब्रांड्स को कड़ी टक्कर देगी। खास बात तो यह है की Harley Davidson X440 बाइक एक ऐसी बाइक है जो पूरी तरह से भारत में निर्मित करी गई है और यह हीरो मोटोकॉर्प की साझेदारी में बनी है, आज हम आपको इसी बाइक के फीचर्स, लुक और कीमत की जानकारी देंगे।

Harley Davidson X440 बाइक का लुक है कमाल

अपकमिंग Harley Davidson X440 बाइक देखने में काफी ज्यादा अच्छी लगती है, बाइक को क्रूज़र के साथ स्पोर्टी लुक देने का प्रयास किया गया है जिसकी डिजाइनिंग खुद ही Harley Davidson ने की है वहीं बाइक की इंजीनियरिंग का काम हीरो मोटोकॉर्प द्वारा किया गया है इसमें आपको DRLs ( डे टाइम रनिंग लाइट्स) देखने को मिल जाती हैं जिस पर Harley Davidson की ब्रांडिंग भी की गई है जो इसके लुक को और ज्यादा शानदार बना देता है।

Harley Davidson X440 बाइक आयेगी इन फीचर्स के साथ

Harley Davidson X440 बाइक को मॉडर्न रेट्रो लुक तो दिया ही गया है साथ ही यह काफी ज्यादा दमदार फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च होगी, इसमें 440 cc का इंजन दिया गया है जो 30-35 bhp की पावर जनरेट करेगा साथ ही यह 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आयेगी जिसमे स्लीपर क्लच भी शामिल होगा अगर इसी सेगमेंट में आने वाली Royal Enfield Classic बाइक से इसको कंपेयर करें तो उसमे मात्र 20 bhp की पावर तथा 27 Nm का टॉर्क जनरेट होता है।

जानिए कब होगी Harley Davidson X440 बाइक लॉन्च और क्या होगी इसकी कीमत

अगर हम Harley Davidson X440 बाइक की लॉन्च डेट की बात करें तो कई सूत्रों के मुताबिक यह बाइक जुलाई के महीने में 3 तारीख को लॉन्च की जाएगी, कंपनी ने कुछ बाइक की तस्वीरें साझा करते हुए यह जानकारी दी है। वहीं अगर इस बाइक की कीमत को देखें तो ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की यह बाइक हीरो मोटोकॉर्प के सहयोग से पूरी तरह से भारत में निर्मित है तो इसकी कीमत भी काफी ठीक होगी और यह आपको लगभग 2.5 लाख से 2.7 लाख की कीमत में देखने को मिल जाएगी।