मार्केट में नया स्कैम मोटरसाइकिल और कार वालों को लगा रहे हैं लाखों का चुना ! जानें कैसे बचें और पहचाने

By Divy Auto Desk

Published on:

आपके पास है मोटरसाइकिल या कार है तो आपको लग सकता है लाखों का चुना क्योंकि मार्केट में चला हुआ है एक नया स्कैम जिसमें काफी लोग फस कर अपना मोटा पैसा गवा रहे हैं तो आईए जानते हैं क्या है स्कैम और इससे कैसे बचें।

हम में ऐसे काफी व्यक्ति ऐसे हैं जो कि कभी कबार गलती से ही ट्रैफिक रूल को तोड़ देते हैं कार या मोटरसाइकिल चलाते वक्त और हमें पता भी नहीं चलता कि हमारा चालान कब कट गया है कई बार हम अपने दोस्तों को भी अपने बाइक या कार चलाने के लिए दे देते हैं और हमें पता भी नहीं चलता कि कब चालान कट गया है।

ऐसे में होता यह है कि आपके पास मैसेज आता है कि आपका चालान कट गया है और आपको इसकी भुगतान करना होगा अगर आप इस समय तक भुगतान नहीं करोगे तो आपके ऊपर पेनल्टी लग जाएगी।

और यहीं से होता है स्कैम चालू जहां पर आप जैसे ही लिंग पर क्लिक करते हो तो आपसे बैंक की डिटेल मांगी जाती है और आप अपना मोटा पैसा उनको दे देते हो कई बार तो ऐसा भी हो सकता है कि कोई बैकग्राउंड में सॉफ्टवेयर आपके फोन में डाउनलोड हो जाए और आपके मोबाइल स्क्रीन पर नजर रखकर आपका पूरा बैंक खाली भी कर सकते हैं तो आईए जानते हैं कि आखिर इस कैसे पहचाने और कैसे बचें।

ई-चालान स्केम को कैसे पहचाने और बचे

E-challan Scam को पहचानने का सबसे आसान तरीका यह है कि उसे लिंक के लास्ट में आपको ‘gov.in’ लिखा होता है अगर आप इस बात का ध्यान रखते हो तो आप इस चीज से बच सकते हो।

अगर आप इस चीज से भी संतुष्ट नहीं हो तो आप ही चालान की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हो वहां पर आपको एक ही चलन को चेक करने का ऑप्शन मिल जाएगा वहां पर आप अपनी जानकारी भरकर आप पर जितने भी चालान हैं वह वहां पर दिख जाएंगे।

अगर आपको वेबसाइट पर जाकर चेक नहीं आता है तो आप पेमेंट करते वक्त इस बात का ध्यान रखें की ऑफिशियल चलन कभी भी आपसे बैंक डिटेल नहीं मांगता है।

तीन छोटी बातों का ध्यान रखकर आप इस स्केम से बच सकते हो और अगर आपके दोस्त या परिवार के पास मोटरसाइकिल या कर है तो उनके पास भी जरूर इसे शेयर करें और उन्हें जागृत करें।