इन दिनों अधिकतर कार मैन्युफैक्चरर गाड़ियों को पहले से ज्यादा माडर्न और फीचर्स से लैस बना रहे हैं, जिससे लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके और ड्राइविंग एक्सपीरियंस अच्छा हो, लेकिन इसी कड़ी में कई चीजें ऐसी भी हैं जिसकी आपूर्ति कार बनाने वाली कंपनी नहीं कर सकती है, उसके लिए आपको कार एक्सेसरी का ही रुख करना पड़ता है। आज हम आपको ऐसी ही 5 कार एक्सेसरी के बारे में बताएंगे जो आपके किसी भी गाड़ी के लिए काफी काम आएंगे।
इलेक्ट्रिक टायर इंफ्लेटर है गाड़ी में हवा भरने का मॉडर्न तरीका
इलेक्ट्रिक टायर इंफ्लेटर एक छोटा सा दिखने वाला डिवाइस होता है जो वास्तव में गाड़ी के टायर में हवा भरने के काम आता है, आप इससे अपनी गाड़ी के अंदर विभिन्न टायर प्रेशर को सिलेक्ट करके हवा भर सकते हैं, अब जैसा नाम से ही जाना जा सकता है गाड़ी में हवा भरने के लिए आपको बिलकुल भी जद्दोजहद नहीं करनी पड़ती है, दरअसल इलेक्ट्रिक टायर इंफ्लेटर में एक बैटरी लगी होती है जिसकी आपको गाड़ी के सॉकेट से भी चार्ज कर सकते हैं और अपनी कार में हवा भर सकते हैं।
विंडशील्ड और मिरर बेहतर विजिबिलटी के लिए एंटी फॉग फिल्म है शानदार विकल्प
अगर आपको भी अकसर अपनी कार के मिरर तथा विंडशील्ड पर पानी तथा फॉग जैसा लगता है तो आपको अपनी गाड़ी में एंटी फॉग फिल्म को लगाना चाहिए, यह काफी पतली हाइड्रोफोबिक मैटेरियल की बनी हुई फिल्म होती है जो आपकी गाड़ी के सतह पर पानी तथा फॉग को हटा देती तथा कभी भी इकट्ठा नहीं होने देती है।
गाड़ी के बाहर की हर जानकारी रखने के लिए डैशकैम है जरूरी
अगर आप गाड़ी के बाहर की सभी फुटेज को अपने पास रखना चाहते हैं तो डैशकैम एक ऐसी एक्सेसरी है जो आपके काफी काम आती है। इस एक्सेसरी में आपके साथ घट रही घटना जैसे रोड रेज, लड़ाई, ट्रैफिक वायलेशन और वो सभी इंसीडेंट्स जो आम तौर पर गाड़ी चलाने में होते हैं, सब रिकॉर्ड हो जाता है। जिसको आप भविष्य में प्रूफ के तौर पर भी रख सकते हैं, साथ ही इससे आपकी गाड़ी की सुरक्षा भी होती है।
गाड़ी का सारा मॉइश्चर अब्जॉर्ब कर लेगा मॉइश्चर अब्जॉर्बर
अगर आपकी कार में भी बहुत ज्यादा मॉइश्चर रहता है तो यह बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है क्योंकि इससे वायरस और कीटाणु पनपते हैं जिससे तबियत खराब होने का भी संकट बना रहता है, इसलिए आपको हमेशा अपनी गाड़ी के अंदर मॉइश्चर अब्जॉर्बर को रखना चाहिए, यह आपको किसी भी ऑटोमोबाइल की दुकान पर आराम से मिल जायेगा, अगर आप इसको अपनी गाड़ी में रख देते हैं तो इसमें मौजूद Silica Gel की मदद से यह आपकी गाड़ी मौजूद सभी मॉइश्चर को एक कंटेनर में एकत्रित कर देता है।
कार के विंडशील्ड को करना है बेहतर तरीके से साफ तो पानी में मिलाओ विंडशील्ड वॉशर कंसंट्रेट
जब गाड़ी का विंडशील्ड काफी पुराना हो जाता है तो उसे सामान्य पानी से साफ कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है और धूल के कुछ कण विंडशील्ड पर लगे ही रह जाते हैं, ऐसे में अगर आप गाड़ी के विंडशील्ड वॉशर के पानी भरने वाले स्लॉट में थोड़ी मात्रा में विंडशील्ड वॉशर कंसंट्रेट मिला देते हैं तो आपकी गाड़ी का विंडशील्ड फिर से चमचमा जाता है, हालांकि इसको आपको एक सीमित मात्रा में ही पानी में मिलाना होता है, आप 2 लीटर पानी में लगभग 350 ML विंडशील्ड वॉशर कंसंट्रेट को मिला सकते हैं।