हीरो मोटर कॉर्प कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए 200 सीसी सेगमेंट में अपनी नई बाइक को लॉन्च किया है जिसका नाम हीरो एक्सट्रीम 200 4V रखा गया है आज हम आपको बताएंगे इसके शोरूम कीमत के बारे में इसमें आपको कितने कलर ऑप्शन मिलते हैं क्या-क्या इसके नए फीचर्स है,कैसा इसका इंजन है कैसे इसके ब्रेकिंग सिस्टम है इन सभी के बारे में हम आपको आज डिटेल में जानकारी देंगे।
Hero extreme 200s 4v की शोरूम कीमत कितनी है
हीरो एक्सट्रीम 200s 4V को 18 जुलाई 2023 को लांच किया गया है जिसकी शोरूम कीमत ₹1,41,250 रखी गई है जो कि दिल्ली की है और यह आपको बहुत ही जल्द शोरूम में भी देखने को मिल जाएगी तो चलिए बात करते हैं इसके फीचर्स की।
Hero extreme 200s 4v के नए फीचर्स क्या है
इसमें आपको न्यू एलईडी हेड लाइट देखने को मिलेंगे और इसके अंदर नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलेगा और जो इसमें सीट होगी वह स्प्लिट होंगी और इसके अंदर न्यू एलॉय व्हील्स को लगाया गया है। इसका जो इंजन है वह 3.8 बीएचपी और 17.35nm का टॉर्क जनरेट करता है जो जो कि पिछले वाले 200 सीसी दो इंजन वाले से ज्यादा है। इसमें आपको नए कलर ऑप्शन भी देखने को मिलते हैं जिसमें आपका,मून यलो, पैंथर ब्लैक मैटेलिक और स्टेल्थ एडिशन भी शामिल हैं। इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी देखने को मिलती है।
Hero extreme 200s 4v की परफॉर्मेंस कैसी है
हीरो एक्सट्रीम 200 4V मोटरसाइकिल को 0 से लेकर 60 किलोमीटर तक जाने में 6.1 का समय लगता है इसकी जो टॉप स्पीड है वह आपको 115 किलोमीटर प्रति घंटा है और जो इसका माइलेज है वह आपको 38 किलोमीटर पर लीटर देता है। इसमें आपको रिय रेयर सस्पेंशन मोनोशॉक मिलता है जो कि 100 एमएम का है और इस मोटरसाइकिल की ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm की है।
Hero extreme 200s 4v के ब्रेक और टायर कैसे हैं
इसमें आपको रेयर और फ्रंट दोनों साइड आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं फ्रंट साइड में आपको 276mm का डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है सिंगल पिस्टन कैलिपर के साथ और रियल में आपको 220mm का डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है सिंगल पिस्टन कैलीपर के साथ। इस मोटरसाइकिल का जो वजन है वह 158 किलो तक है इसकी 2 सीट हाइट है वह 825 एमएम तक है।
इससे जुड़े जो भी अपडेट आते हैं हम आपको अपडेट देते रहेंगे वैसे आप अपनी राय कमेंट सेक्शन में दे सकते हैं कि आपको हीरो एक्सट्रीम 200s 4V बाइक कैसी लगी.