Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी को मिली 40 करोड़ के फंडिंग, अगले महीने बाइक आयेगी इन दमदार फीचर्स के साथ, जानें कीमत !

By Divy Auto Desk

Published on:

भारतीय बाजार में बढ़िया इलेक्ट्रिक बाइक की काफी कमी है, कुछ गिनी चुनी बढ़िया इलेक्ट्रिक बाइक्स में से Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक एक है जिसकी डिलीवरी चालू होने का लोग काफी समय से इंतेजार कर रहे थे, अंततः कंपनी जुलाई के महीने से ही बेंगलुरु में अपनी बाइक की डिलीवरी शुरू कर देगी और फिर इसको भारत के अन्य राज्यों में पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा, क्योंकि मास प्रोडक्शन और सप्लाई चेन को बेहतर करने के लिए कंपनी को लगभग 40 करोड़ की फंडिंग मिली है।

इससे पहली मिली फंडिंग को मिलाकर कंपनी के पास कुल 72 करोड़ रुपए का बजट है, इस बाइक के फीचर्स को पहले से ज्यादा अपग्रेड कर दिया गया है। आज हम आपको Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक में आने वाले सभी फीचर्स को तो बताएंगे ही साथ ही इसकी कीमत के बारे में भी बताएंगे।

Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक आयेगी इन दमदार फीचर्स के साथ, 2 घंटे में हो जायेगी 80% चार्ज

अगर हम Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक में आने वाले फीचर्स की बात करें तो यह महज 3 सेकंड में 0-40 Kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम है, इसी के साथ बाइक की टॉप स्पीड 100 Kmph है, इतनी अच्छी पावर का सबसे बड़ा कारण है इस बाइक में लगी 10 kW की IPSM मोटर जो 8 KW की पीक पावर तथा 62 NM का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

इतना ही नहीं इसमें लगी मोटर IP65 रेटिंग के साथ आती यानी बाद जैसी हालत में भी आप बाइक को आराम से पानी में निकाल लेंगे, इसी के साथ इसमें 4.4 kWh की एल्यूमीनियम डाई कास्ट LFP बैटरी मिलती है।

लुक और डिजाइन के मामले में भी बाइक काफी अच्छी है, Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक में आपको Neo क्लासिक लुक देखने को मिलता है जो तीन रंग ऑप्शन में आती है जिसमें मैटेलिक ब्लैक, इलेक्ट्रिक रेड और वोल्टेक येलो रंग शामिल हैं।

आप जानकर हैरान हो जाएंगे, इस बाइक को 0-80% चार्ज होने में महज 2 घंटे का समय लगेगा, इतना ही नहीं आप बाइक को घर, कैफे, ऑफिस तथा चार्जिंग स्टेशन पर भी चार्ज कर पाएंगे। आगे चलकर आपको Oben Rorr के पूरे देश में 12 हजार से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन मिल जाएंगे जिससे लॉन्ग राइड पर भी कोई दिक्कत नहीं होगी।

आप अपनी Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक को Rorr स्मार्ट कनेक्ट ऐप के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं जिसमे आपको तमाम फीचर देखने को मिल जायेंगे जैसे आप अपनी Rorr बाइक की लोकेशन को GPS के माध्यम से ट्रैक कर पाएंगे, इसके अलावा आपकी राइड हिस्ट्री, सर्विस इंडिकेटर, मोटर और बैटरी रेटिंग को भी चेक का पाएंगे।

इस बाइक में आपको तीन ड्राइविंग मोड्स मिल जाएंगे जिसमे Eco, City और Havoc मोड शामिल हैं और तीनों ही मोड में क्रमशः 50 Kmph, 70 Kmph तथा 100 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिलती है वहीं। बाइक से आपको 187 Km की ओवरऑल रेंज सिंगल चार्ज में मिल जाती है।

Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक की इतनी होगी कीमत

पिछले वर्ष Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1.25 लाख रुपए रखी गई थी वहीं इस वर्ष इसकी कीमत को बढ़ा दिया गया है और अभी इसकी मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 1,49,999 रखी गई है, जिसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन चार्जेस और इंश्योरेंस के लिए अलग से पैसे देने होते हैं। यह बाइक इस प्राइस प्वाइंट पर जुलाई में डिलीवर होने के बाद सीधे तौर पर Ultraviolette F77, Revolt RV 400 तथा Tork Kratos जैसी बाइक्स को कड़ी टक्कर देगी।

Leave a Comment