100 cc सेगमेंट में आ गई Hero Splendor से रापचिक और सस्ती बाइक Honda Shine, जानें कीमत और फीचर्स

भारत में बाइक का 100 cc सेगमेंट एक बहुत ही आम सेगमेंट है जिसमे Hero Splendor ने अपनी मार्केट अच्छे से जमा रखी है लेकिन अब Honda कंपनी ने भी अपनी Honda Shine बाइक को 100 cc सेगमेंट में लॉन्च कर दिया है जो परफॉर्मेंस के मामले में तो Hero Splendor को कड़ी टक्कर देती ही है लेकिन इसकी कीमत भी स्प्लेंडर की अपेक्षा काफी कम है। आइए इस लेख में नई Honda Shine के बारे में कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ जानते हैं।

100 cc सेगमेंट में आ गई Hero Splendor से रापचिक और सस्ती बाइक Honda Shine, जानें फीचर्स

Honda Shine बाइक लंबे समय के इंतजार के बाद 100 cc सेगमेंट में लॉन्च कर दी गई है जो Hero Splendor को मार्केट में सीधी टक्कर दे रही है। इस बाइक में आपको 100 cc का चार स्ट्रोक वाला इंजन देखने को मिल जाता है जो 7.28 bhp की पावर तथा 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक के फ्रंट में आपको Telescopic Forks सस्पेंशन मिल जाते हैं साथ ही फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक्स दिए हैं जो CBS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आते हैं।

इस बाइक का वजन मात्र 99 kg का है यानी यह कम्यूटर बाइक आपको कम वजन के साथ माइलेज भी अच्छा देने में सक्षम है। हालांकि बाइक में आपको कोई भी डिजिटल डिस्प्ले देखने को नहीं मिलती है लेकिन सभी जरूरी जानकारी जैसे स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और फ्यूल गाज Analogue मीटर में मिल जाती है। बाइक की बिल्ड क्वॉलिटी काफी अच्छी है साथ ही साइड प्रोफाइल में आपको एक टूल किट भी मिल जाता है जिसे आप एक सिक्के की मदद से भी खोल सकते हैं।

जानिए 100 cc सेगमेंट वाली Honda Shine बाइक की कीमत

अगर हम 100 cc सेगमेंट वाली Honda Shine बाइक की मौजूदा ऑन रोड कीमत की बात करें तो अभी दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत 71,941 रुपए है जिसमे मात्र 64,900 रुपए इसकी एक्स शोरूम कीमत है वहीं 5,192 रुपए RTO के चार्जेस लगते हैं और लगभग 1,849 रुपए में इसका इंश्योरेंस होता है। वहीं इस सेगमेंट में Hero Splendor की कीमत की बात करें तो उसकी ऑन रोड कीमत 88,433 रुपए तक जाती है। जिससे हम यह कह सकते हैं की कम कीमत में 100 cc सेगमेंट वाली Honda Shine बाइक परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में एक दम रापचिक और सस्ती बाइक है जो डेली कम्यूट के लिए ही बनी है।