वाराणसी के 59 हजार वाहन चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब चालान के जुर्माने का नहीं करना होगा भुगतान !

By Divy Auto Desk

Published on:

वाराणसी | आम तौर पर सड़क पर चालान कट ही जाता है जिसमे वाहन चालकों की ही अधिकतर गलती पाई जाती है, वहीं कुछ चालान के जुर्माने इतने पेचिदा हो जाते हैं कि उनका कैसे कोर्ट तक भी पहुंच जाता है, हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने वाराणसी के ऐसे ही 59 हजार से ज्यादा वाहन चालकों के चालान के जुर्माने को निरस्त कर दिया है जिनका भुगतान लंबे समय से नहीं हुआ था, अब यह इन वाहन चालकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है जिनसे कहीं न कहीं ट्रैफिक उल्लंघन में और कुछ सड़क त्रुटियों के चलते चालान काटे गए थे।

वाराणसी के 59 हजार वाहन चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी, वाराणसी परिवहन विभाग जुटा है सूची बनाने में

ये उन सभी वाराणसी के 59 हजार वाहन चालकों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है जिनका गलत तरह से वाहन चलाने के कारण चालान अभी तक नहीं भरा गया है क्योंकि अब उन लोगों को आगे भी किसी प्रकार के चालान का भुगतान नहीं करना पड़ेगा जो अभी तक पेंडिंग में थे, आपकी जानकारी के लिए बता दें उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बाद वाराणसी परिवहन विभाग ऐसी लोगों की सूची बनाने में जुटा हुआ है जिनके चालान का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है।

अब चालान के जुर्माने का नहीं करना होगा भुगतान, ये होगी पूरी प्रक्रिया

आपकी जानकारी के लिए बता दें 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2022 तक वाराणसी में अभी तक कुल 59 हजार 133 वाहनों के चालान ऐसे हैं जिनका जुर्माना नहीं हुआ है, ऐसे में वाराणसी परिवहन विभाग इन सभी वाहन स्वामियों के चालान की सूची बना कर इनको न केवल निरस्त करने की पैरवी शुरू करेगा बल्कि इस पूरे डाटा को ई पोर्टल से भी हटा दिया जाएगा जिससे आगे भी उन वाहन मालिकों को कोई दिक्कत न आए और भविष्य में पुराना बकाया जुर्माना न भरना पड़े।

ये सभी मामले न्यायालय में सुनवाई के लिए भेज दिए गए हैं साथ ही परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने भी परिवहन के सभी आला अधिकारियों को ये आदेश दिया है कि सभी लोगों की सूची बनाकर जल्द से जल्द उनके सभी वाद को आधिकारिक वेबसाइट से हटाया जाए और उनको राहत दी जाए।

Leave a Comment