Honda का नया अवतार ! Activa 7G फीचर्स भी खूब हैं कमाल, जानें कीमत और मॉर्डन फीचर्स

By Divy Auto Desk

Published on:

Honda करेगी नए अंदाज में पेश Activa 7G Scooter और यह स्कूटर जल्द ही पेश होने वाला है इसकी आशंका 2024 में अप्रैल महीने की जताई जा रही है, इस स्कूटर में कई नए फीचर्स और अपडेट दिए जायेंगे।

110cc तक का दमदार इंजन ! साथ ये मॉर्डन फीचर्स जुड़ कर बना देंगे खास

इस मौजुदा Honda Activa 7G में एक नया 110cc का फैन कूल्ड इंजन, एक डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल और साथ ही LED हैडलाइट मिलेगी ! ब्रेकिंग सिस्टम थोड़ा एडवांस होगा इसमें डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे जो कि अलॉय व्हील के साथ आते हैं, USB चार्जिग पोर्ट साथ ही Xtec फीचर्स भी होंगे शामिल ।

डिजाइन में होंगे ! शानदार बदलाव

Honda Activa 7G को इसके डिजाइन में भी कुछ बदलाव दिए जा सकते हैं। जैसे कि इसके फ्रंट में एक नया एप्रन और हेडलाइट यूनिट दिया जा सकता है। इसके अलावा, इसकी सीट को भी और बेहतरीन बनाया जा सकता है।

कीमत !

इस स्कूटर की कीमत के बारे में अभी सटीक जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि यह मौजूदा एक्टिवा 6G से थोड़ी महंगी होगी इसकी कीमत ₹85,000 से लेकर ₹95,000 के बीच हो सकती है।

होंडा एक्टिवा 7G के लॉन्च होने के बाद यह भारत के सबसे लोकप्रिय स्कूटरों में से एक बन सकता है। इसकी वजह इसकी अच्छा माइलेज, और किफायती कीमत होगी।