बजाज की तरफ से आने वाली Bajaj Pulsar NS 160 तथा Bajaj Pulsar N160 बाइक दोनो ही एक स्पोर्ट्स सेगमेंट की बाइक है, अधिकतर लोगों को इन दोनो ही बाइक्स में कन्फ्यूजन होती है कि कौन सी बाइक ज्यादा बेहतर है तो आज के इस लेख में हम आपको इन दोनो ही बाइक्स में आने वाले फीचर्स तथा उनकी कीमत को बताएंगे जिससे आप अंदाजा लगा सकें कि आपके लिए कौन सी बाइक ज्यादा परफेक्ट है।
जानिए Bajaj Pulsar NS 160 में आने वाले सभी फीचर्स !
अगर हम Bajaj Pulsar NS 160 बाइक के अंदर आने वाले सभी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 160.3 cc का 4-Stroke वाला ऑयल कूल्ड तथा सिंगल सिलेंडर इंजन मिल जाता है जो 17.2 PS की पावर तथा 14.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, इसके फ्रंट और रियर में ABS के साथ डिस्क ब्रेक्स आते हैं।
इस बाइक को आप Kick और Self दोनो प्रकार से ही स्टार्ट कर सकते हैं। 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ इसके अंदर आपको Analogue और Digital कंसोल देखने को मिल जाता है जिसमे Tripmeter, Odometer, Tachometer तथा Speedometer जैसे फीचर मिल जाते हैं। कंपनी के अनुसार इस बाइक से आपको 40.6 Kmpl का सिटी तथा 48 kmpl का हाईवे माइलेज मिल जाता है।
इस बाइक का कर्ब वेट 151 kg का है तथा इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में मोनो शोक सस्पेंशन मिलते हैं।
जानिए Bajaj Pulsar N160 बाइक में आने वाले सभी फीचर्स
अगर हम Bajaj Pulsar N160 बाइक में आने वाले सभी फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले इसमें आपको 164.82 cc का सिंगल सिलेंडर 4 stroke वाला ऑयल कूल्ड इंजन मिल जाता है जो 16 PS की पावर तथा 14.65 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके फ्रंट और रियर में ड्यूल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक्स देखने को मिल जाते है। इस बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 14 L की है, आपको इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और ट्रिपमीटर भी मिल जाता है। इस बाइक को आप केवल सेल्फ से ही स्टार्ट कर सकते हैं।
Bajaj Pulsar N160 बाइक में भी आपको 5 स्पीड गियर बॉक्स मिल जाता है साथ ही इसमें USB Charging Port भी मिल जाता है जिसके जरिए आप अपना फोन भी चार्ज कर सकते हैं। इस बाइक से आपको 59.11 kmpl की सिटी तथा 44.38 kmpl का हाईवे माइलेज मिल जाता है। यह बाइक मात्र 9.44 सेकंड के भीतर ही 0-80 Kmph की स्पीड पकड़ लेती है। इसका कर्ब वेट 154 kg का है साथ ही फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिल जाते हैं।
जानिए Bajaj Pulsar NS 160 तथा Bajaj Pulsar N160 बाइक की कीमत
अगर हम Bajaj Pulsar NS 160 बाइक की मौजूदा ऑन रोड कीमत की बात करें तो यह अभी दिल्ली में सिंगल चैनल ABS के साथ 1,50,007 रुपए है जिसमे इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,25,114 रुपए है वहीं RTO के चार्जेस लगभग 10,340 रुपए लगते हैं साथ ही इसका इंश्योरेंस कराने में 11,463 रुपए का खर्च आता है।
वहीं अगर आप Bajaj Pulsar N160 बाइक के सिंगल चैनल ABS वाली बाइक को खरीदते हैं तो उसके लिए आपको दिल्ली में 1,47,687 रुपए की ऑन रोड कीमत देनी पड़ती है। जिसमें इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1,22,854 रुपए लगती है वहीं 10,159 रूपये RTO के चार्जेस लगते हैं तथा लगभग 14 हजार रूपए का इसका इंश्योरेंस होता है।