जानिए नई “माइलेज किंग” Bajaj Platina 100 बाइक ने 1 लीटर पेट्रोल में कितना माइलेज दिया, बाइक के सभी नए फीचर्स तथा कीमत भी जानें !

जब भी भारत में सबसे किफायती कम्यूटर सेगमेंट की बात आती है तो Bajaj Platina 100 बाइक का नाम सबसे पहले आता है क्योंकि इस बाइक में आपको वो सब मिल जाता है जो आपको एक डेली कम्यूट वाली बाइक में चाहिए होता है, वर्षों से यह बाइक माइलेज के मामले में लोगों की पहली पसंद बनी हुई है जिस कारण से इसे माइलेज किंग भी कहा जाता है, लेकिन अब इसका नया OBD 2 वेरिएंट में अपडेटेड वर्जन आ चुका है, आइए जानते हैं नई Bajaj Platina 100 बाइक ने 1 लीटर पेट्रोल में कितना माइलेज दिया, इसमें आपको क्या फीचर्स मिलते हैं साथ ही इसकी मौजूदा कीमत क्या है।

जानिए नई Bajaj Platina 100 बाइक ने 1 लीटर पेट्रोल में कितना माइलेज दिया !

हमारे ही एक पाठक ने नई Bajaj Platina 100 बाइक को खरीदा है जिसके बाद उनके मन में इसके माइलेज को टेस्ट करने की जिज्ञासा हुई और उन्होंने अपने माइलेज टेस्ट के किस्से को हमारे साथ साझा किया, उन्होंने इस बाइक का माइलेज टेस्ट 1 लीटर पेट्रोल में सिंगल राइडर, 60 Kmph की स्पीड में हाईवे पर किया। अंत में उन्हें इस बाइक से 57.3 Kmpl का माइलेज देखने को मिला जो एक नई बाइक के हिसाब से 60 Kmph की एवरेज स्पीड में काफी अच्छा माइलेज है।

हालांकि कंपनी इस बाइक का 70 Kmpl का माइलेज क्लेम करती है। आपकी जानकारी के लिए यह माइलेज नई Bajaj Platina 100 बाइक से बिलकुल भी असंभव नहीं है। आपको आराम से इस बाइक की दो से तीन सर्विसिंग के बाद बढ़िया से बाइक को मेंटेन रखने पर 70 Kmpl का माइलेज मिल जायेगा।

नई Bajaj Platina 100 बाइक में मिलेंगे ये फीचर्स

सबसे पहले तो नई Bajaj Platina 100 बाइक OBD 2 BS6 फेस 2 मानदंडों के तहत अपग्रेड हो चुकी है, जिसमे अब आपको E20 फ्यूल डालने का ऑप्शन मिल जाता है और ज्यादा प्रदूषण भी नहीं होता है। इसके साथ ही इसमें 102 cc का 4-स्ट्रोक DTS-i के साथ सिंगल सिलेंडर इंजन मिल जाता है जो 7.9 PS की पीक पावर तथा 8.3 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस कम्यूटर बाइक में एनालॉग में Tachometer, Speedometer भी मिल जाते हैं, हालांकि इसमें कोई भी डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल नहीं मिलता है।

यह बाइक Electronic Injection, 4 स्पीड गियर बॉक्स के साथ किक और सेल्फ स्टार्ट के फीचर के साथ आती है जिसका कुल वजन 117 kg है। आप इससे आराम से 90 kmph की टॉप स्पीड प्राप्त कर सकते हैं, इसके फ्रंट में टेल्सकॉपिक्स तथा रियर में हाइड्रोलिक सस्पेंशन मिलते हैं जो खराब रास्तों पर भी आपका ड्राइविंग अनुभव खराब नहीं होने देते, इसी के साथ यह बाइक Alloy Wheels और ट्यूबलेस टायर्स के साथ आती है।

जानिए नई Bajaj Platina 100 बाइक की ऑन रोड कीमत

अगर हम नई Bajaj Platina 100 बाइक की मौजूदा ऑन रोड कीमत की बात करें तो अभी दिल्ली में इसकी कीमत 81,970 रुपए है जिसमे इसकी एक्स शोरूम कीमत 67,808 रुपए, RTO चार्जेस 5,755 रूपये, बीमा कराने के 6,267 रूपये तथा 2,140 रूपये के अन्य खर्चे आ जाते हैं। यह गाड़ी आज भी भारत की सबसे किफायती और माइलेज किंग बाइक मानी जाती है।