Tata की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, इस होली सिर्फ 21 हजार की किस्त पर लाएं अपने घर.. कीमत महज इतनी, जानिए

By Pushtika

Published on:

भारत में टाटा इलेक्ट्रिक पंच SUV ने दे दी है दस्तक। टाटा मोटर्स को active आर्किटेक्चर के द्वारा लांच कर दिया गया है Punch EV को इसी प्लेटफार्म पर बनवाया गया है इस प्लेटफार्म पर बनने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार होने वाली है इस कार की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है !

अगर आप punch EV लेना चाहते है तो आप केवल ₹21,000 के डाउन पेमेंट पर आप Tata Punch EV को बुक कर सकते हैं, टाटा पंच कार के शोरूम में भी जाकर और ऑनलाइन दोनों प्लेटफार्म से इस कर को बुक कर सकते हैं, इस punch EV में सबसे खास बात यह है कि इस पांच EV में आपको सनरूफ का भी ऑप्शन आपको मिल रही है आइए जाने की टाटा पंच ev कितनी खास है…

Tata Punch EV के गज़ब फीचर्स मौजूद

इस Tata Punch EV में आपको स्मार्ट डिजिटल DRLs, LED हेडलैंप, एयरबैग्स, क्रूज कंट्रोल, फ्रंट फॉग लैंप, हरमन का 17.78 cm इंफोटेनमेंट, एंड्राइड ऑटो और एपल कारप्ले, सनरूफ ऑप्शन, R16 डायमंड कट अलॉय व्हील्स, एयर प्योरीफायर, AQI डिस्प्ले, ऑटो फोल्ड ORVM, 17.78 cm डिजिटल कॉकपिट ,हरमन 26.03 cm एचडी इंफोटेनमेंट इस टाटा पंच बॉडी कलर 360 कैमरा सराउंड यू मिरर है। इस टाटा पंच ev में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग का ऑप्शन भी हैं।

चार्जिग आखिर कितनी देर में होती है, जानें

Tata Punch EV एक बार फुल चार्ज होने के बाद 300 किलोमीटर से लेकर 600 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है यह प्लेटफार्म AC चार्जिंग के लिए 7.2KW से 11 kW ताकि ऑन बोर्ड चार्जिंग सपोर्ट करे और DC फास्ट चार्जिंग के लिए 150kW की चार्जिंग सपोर्ट के लिए भी बनाई गई है कंपनी का दावा है कि टाटा पांच इलेक्ट्रिक सिर्फ 10 मिनट की फास्ट चार्जिंग में 100 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।

कीमत से लेकर जानें EMI तक !

Tata Punch EV कार की कीमत भारत में नो लाख रुपए से शुरु होती है ऐसे तो टाटा पंच ev की एक्स शोरूम कीमत 10 लाख से 13 लाख के बीच हो सकती है। इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है, कंपनी ने यह भी बताया है कि आप टाटा पंच को मात्र 21 हजार रूपए के डाउन पेमेंट में आप इस कर को बुक कर सकते है।

टाटा पंच ईवी की EMI 8.5% के इंटरेस्ट पर 60 महीने के लोन के लिए ₹21,480 रुपए हर महीने और 9% ब्याज दर पर 60 महीने के लोन के लिए ₹22,725 प्रति माह से शुरू होती है। बेस मॉडल स्मार्ट 3.3, जिसकी कीमत ₹10,99,000 से शुरू होती है, की ईएमआई ₹22,284 हर महीने देनी होती है !