जानिए गाड़ी की सर्विसिंग के लिए सर्विस सेंटर या लोकल मैकेनिक में क्या है बेहतर ऑप्शन !

अक्सर जब गाड़ी की सर्विसिंग कराने की बात आती है तो आपके पास दो विकल्प होते हैं, पहला कि गाड़ी को सर्विसिंग सेंटर पर ले जाया जाए तथा दूसरा गाड़ी की सर्विसिंग के लिए लोकल मैकेनिक का सहारा लिया जाए, जो अक्सर लोग पैसे बचाने के चक्कर में ले लेते हैं, आपको हम आज के इस लेख में दोनो ही जगहों की सर्विसिंग में अंतर, तथा उनके फायदे और नुकसान के बारे में बताएंगे।

जानिए गाड़ी की सर्विसिंग के लिए लोकल मैकेनिक के पास जाने से क्या फायदे और नुकसान होते हैं

जब भी आप अपनी गाड़ी की सर्विसिंग कराने के लिए लोकल मैकेनिक के पास जाते हैं तो आपको इसके फायदे और नुकसान जरूर जान लेना चाहिए, यदि आपकी गाड़ी में कोई मामूली सी समस्या है तभी आपको लोकल मैकेनिक का रुख करना चाहिए क्योंकि इससे आपके पैसे भी बच जायेंगे और काम भी बन जायेगा, अन्यथा आपकी गाड़ी नई है तब आपको उसे सर्विस सेंटर ही ले जाना चाहिए क्योंकि किसी भी नई फीचर्स वाली गाड़ी के अंदर जितना अनुभव सर्विस सेंटर वालों को होता है उतना लोकल मैकेनिक को नहीं होता है।

दूसरा सबसे बड़ा नुकसान मैकेनिक के पास ले जाने में यह होता है कि मैकेनिक आपकी नई नवेली गाड़ी में सस्ते और लो ग्रेड के पार्ट्स को लगाते हैं। साथ ही वो अपनी बिक्री करने के लिए ज्यादा मार्जिन वाली चीजों का इस्तेमाल करते हैं जिसमे घटिया गुणवत्ता वाला इंजन ऑयल तो आम है।

जानिए गाड़ी की सर्विसिंग के लिए सर्विस सेंटर पर जाने के फायदे और नुकसान

इसी प्रकार सर्विस सेंटर पर भी गाड़ी की सर्विसिंग कराने के अपने फायदे और नुकसान निहित हैं, सबसे पहला नुकसान तो यही होता है कि आपकी जेब पर इससे गहरा असर पड़ता है क्योंकि सर्विस सेंटर के सर्विसिंग के चार्जेस ज्यादा होते हैं जो आपकी गाड़ी के मॉडल पर निर्भर करता है। केवल एक नुकसान को हटा दिया जाए तो इसके फायदे ही फायदे हैं जैसे आपको अनुभवी जो आपकी गाड़ी के मॉडल के बारे में अच्छे से जानते हैं ऐसे मैकेनिक मिलते हैं, जो गाड़ी में आने वाली समस्या को अच्छे से भांप लेते हैं।

साथ ही सर्विस सेंटर पर केवल केवल OEM पार्ट्स का ही इस्तेमाल किया जाता है, जो विशेषकर आपकी गाड़ी के मॉडल के लिए ही होते हैं।

तीसरा बड़ा फायदा यह भी मिल जाता है कि आपको सर्विसिंग के दौरान बदले हुए हिस्सों पर कुछ समय की वारंटी भी मिल जाती है हो कभी भी लोकल मैकेनिक आपको नहीं से सकता है।