अगर आपके पास बाइक, स्कूटर और कार या कोई भी कमर्शियल वाहन है तो उसमे इंजिन ऑयल डलवाना बहुत जरूरी होता है जिससे इंजन के पार्ट्स और इंजिन की लाइफ बनी रहे और आपका वाहन लंबा चले, अब ऐसे में बहुत लोगों को असमंजस रहता है कि आखिर कौन सा इंजिन ऑयल बेस्ट और इससे क्या फायदे और नुकसान होते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको सबसे अच्छे इंजिन ऑयल के बारे में बताने जा रहे हैं साथ ही इससे जुड़े फायदे और नुकसान को भी साझा करेंगे।
जानिए बाइक, स्कूटर और कार के लिए सबसे अच्छा इंजिन ऑयल कौन सा है !
जब बात बाइक, स्कूटर और कार के लिए सबसे अच्छे इंजिन ऑयल की आती है तो एक ही नाम हमारे जहन में सबसे पहले आता है वो है Castrol Activ क्योंकि यह एक ऐसा इंजन ऑयल है जो बाजार में अपनी पकड़ पिछले 100 वर्षों से बनाए हुए है और यह काफी भरोसेमंद है, जहां पर कई कंपनियां अपने वाहन को लॉन्च करते समय अपने मेनू में इसी Castrol Activ इंजिन ऑयल को डालने का परामर्श भी देती हैं।
इंजिन ऑयल बाइक, स्कूटर और कार में डालना क्यों जरूरी होता है
अगर आप इंजन ऑयल को अपने बाइक, स्कूटर और कार में डालते हैं तो यह एक लुब्रिकेटिंग का काम करता है जिस कारण से जब इंजिन चालू होता है और इसके भीतरी पुर्जे अपना काम करने लगते हैं तो उनको घर्षण से या घिसने से बचाने का काम इंजिन ऑयल ही करता है।
ऐसा होने से इंजन की लाइफ तो बढ़ती ही है साथ ही इंजन के पार्ट्स की भी लाइफ बढ़ जाती है, साथ ही इंजिन ऑयल आपके इंजन को गर्म होने से भी बचाता है और इसे ठंडा करने के काम में भी आता है फिर चाहे बाहरी वातावरण में कितनी भी गर्मी क्यों न हो।
खराब इंजन ऑयल से इंजिन चालू होते ही हो सकती है यह समस्या
जब आप अपने वाहन को स्टार्ट करते हैं तो अधिकतर इंजिन ऑयल नीचे जमा रहता है और बाइक, स्कूटर या कार के चालू होते ही इंजन में से आवाज़ आने लग जाती है और इंजिन के अंदर के पुर्जों में घर्षण शुरू हो जाता है, ऐसा कई बार होने से आपका इंजिन भी खराब हो जाता है लेकिन अगर आप Castrol Activ इंजिन ऑयल का प्रयोग करते हैं तो उसका Active Bond प्रोटेक्शन पहले से ही अंदर के पुर्जों पर मौजूद रहता है जो इंजिन के पुर्जों को घिसने से बचाता है।
राइड के समय आती है यह समस्या जिसका समाधान है Castrol Activ इंजिन ऑयल
अगर आप शहर, हाईवे या कहीं भी अत्यंत गर्मी के समय में लगातार बाइक या अन्य वाहन राइड करते हैं तो ऐसे में ज्यादा प्रेशर और स्ट्रेस पड़ने के कारण इंजिन काफी गर्म हो जाता है और अगर आप लोकल इंजिन ऑयल प्रयोग में लाते हैं तो समस्या और बढ़ जाती है लेकिन Castrol Activ इंजिन ऑयल इस समस्या से भी आपको निजात दिलाता है।
लोकल इंजन ऑयल डलवाने से होती है यह समस्या
अगर आप भी अपने वाहन में लोकल इंजन ऑयल डलवाते हैं तो उससे आपके वाहन की परफॉर्मेंस कम हो जाती है, पावर का लॉस होता है, इंजिन की लाइफ कम हो जाती है यहां तक की आपके वाहन का माइलेज तक कम हो जाता है, इसलिए आपको एक अच्छा इंजिन ऑयल अपने वाहन में डालना चाहिए।