जानिए Grand Vitara में तथा Honda Elevate में कौन सी मिड साइज SUV है ज्यादा बेहतर, फीचर्स से लेकर माइलेज तक सब जानें !

भारत में SUV सेगमेंट की गाड़ियों का अलग ही बोलबाला है, हर कोई एक बेहतर SUV ढूंढता है जो दिखने में तो झक्कास लगे ही साथ ही उसमे फीचर्स की भी भरमार हो, ऐसे में Honda में अपनी नई SUV Elevate को मार्केट में उतारा है जिसकी सीधे तौर पर टक्कर इसी सेगमेंट में आने वाली गाड़ी मारूति सुजुकी Grand Vitara से है। आज हम इस लेख में दोनो ही गाड़ियों के बारे में गहराई से तुलना करेंगे जिससे आप अंदाजा लगा पाएंगे कि दोनो ही मिड साइज SUV में कौन सा परफेक्ट ऑप्शन है।

जानिए Grand Vitara में तथा Honda Elevate में कौन है डाइमेंशन और स्पेस के मामले में बेहतर !

कोई भी व्यक्ति जो खास तौर पर SUV गाड़ी ले रहा है, स्पेशियस गाड़ी का ही चयन करता है। ऐसे में आपको Honda Elevate में कुल 459 L का बूट स्पेस मिल जाता है वहीं Grand Vitara के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड में 265 L का तथा माइल्ड हाइब्रिड में 375 L का बूट स्पेस मिलता है। यानी स्पेस के मामले में Grand Vitara से आगे Honda Elevate निकल जाती है।

वहीं अगर हम दोनो ही गाड़ियों के डाइमेंशन की बात करें तो Honda Elevate की लंबाई 4312 MM है वहीं ग्रांड विटारा की लंबाई 4345 MM है, साथ ही चौड़ाई के मामले में भी Grand Vitara 1795 MM की है वहीं Honda Elevate की चौड़ाई 1790 MM है। यानी लंबाई और चौड़ाई के मामले में Grand Vitara होंडा एलीवेट से काफी अच्छी है।

इसके अलावा Honda Elevate की ऊंचाई 1650 MM है वहीं Grand Vitara की ऊंचाई मात्र 1645 MM ही है, साथ ही Honda Elevate का व्हील बेस 2650 MM है जबकि Grand Vitara का 2600 MM है। ग्राउंड क्लियरेंस के मामले में भी Honda Elevate में शानदार 220 MM मिल जाता है वहीं मारुति की ग्रांड विटारा में 210 MM का ही मिलता है।

जानिए Grand Vitara तथा Honda Elevate में इंजन और परफॉर्मेंस के मामले में कौन है बेहतर !

Honda Elevate में आपको 1.5 L NA का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है जो 119 bhp की पावर तथा 145 NM का टॉर्क जनरेट करता है वहीं मारुति की Grand Vitara में 1.5 L NA का माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 102 bhp की पावर तथा 137 NM का टॉर्क जनरेट करता है तथा इस गाड़ी में एक 1.5 L का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन भी मिल जाता है जो 114 bhp की पावर तथा 122 NM का टॉर्क जनरेट करता है।

जानिए माइलेज के मामले में Grand Vitara तथा Honda Elevate में से किसने गाड़े हैं झंडे

अगर हम Honda Elevate की क्लेम्ड माइलेज की बात करें तो वो 17.8 Kmpl है जो आपको रियल लाइफ में लगभग 15-16 Kmpl का सिटी माइलेज निकाल कर दे देगी वहीं Maruti Suzuki Grand Vitara के 1.5 NA माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन में आपको 21.1 Kmpl का माइलेज क्लेम किया जाता है जो वास्तव में 17-18 Kmpl का माइलेज दे देती है वहीं इसी गाड़ी के 1.5 L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वाले इंजन का क्लेम्ड माइलेज 27.9 Kmpl का है जो वास्तविक जीवन में 20-21 Kmpl का माइलेज दे देती है।

Grand Vitara तथा Honda Elevate में से लुक और सेफ्टी के मामले में ये गाड़ी है ज्यादा बेहतर

अगर हम लुक की बात करें तो दोनो ही गाड़ियों का लुक काफी आकर्षक है, साथ ही इसके एक्सीरियर और इंटीरियर में आपको कई एक जैसे मॉडर्न फीचर्स भी मिल जाते हैं, इसके अलावा अगर हम सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो उसमें Honda Elevate ज्यादा आगे क्योंकि इसके अंदर आपको ADAS का भी फीचर मिल जाता है।