भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की कमी नहीं है एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं, लेकिन जब बात आती है बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर की तो बहुत कम ऑप्शन नजर आते हैं, Fame 2 सब्सिडी के घट जाने के बाद से तो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें मानो आसमान छू रही हैं, इसी बीच Komaki कंपनी ने अपनी Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर की पेशकश की है जो एक बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इससे आपको आसानी से 80 से 100 KM की रेंज मिल जाती है, आज के इस लेख में हम आपको इसी इलेक्ट्रिक स्कूटर में आने वाले सभी फीचर्स तथा कीमत को बताएंगे।
जानिए Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी फीचर्स
अगर हम Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको LIPO4 बैटरी मिल जाती है जिसको चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है, वहीं अगर आप इसके पोर्टेबल चार्जर से चार्ज करते हैं 0-90 % स्कूटर मात्र 4 घंटों में चार्ज हो जाता है।
इस स्कूटर का लुक प्रीमियम तो है ही साथ ही इसमें आरामदायिकता का भी विशेष रूप से ध्यान रखा गया है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको Additional Back Rest, Dual Foot रेस्ट तथा फ्लैट फुट बोर्ड के साथ एक लंबी सीट भी मिल जाती है। इसके फ्लैट फुट एरिया होने का आप आगे समान रखकर भरपूर फायदा उठा सकते हैं।
इस स्कूटर के फ्रंट और रियर में 270X3 5MM के डिस्क ब्रेक के साथ ट्यूबलेस टायर्स और Alloy Wheels मिल जाते हैं साथ ही 3000 वॉट की ब्रशलेस हब मोटर मिल जाती है, जरूरी दस्तावेज और अपने समान को रखने के लिए 18L का बूट स्पेस भी मिल जाता है।
स्कूटर में कई मॉडर्न फीचर्स जैसे Parking Assist , Cruise Control, Reverse assist तथा SOS जैसे इमरजेंसी के भी फीचर भी मिल जाते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप Eco, Sport और Turbo तीन मोड्स में चला सकते हैं। ब्लूटूथ कनेक्टोविटी के साथ इसमें रेडियो भी दिया गया है।
Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल रहा है इस कीमत में
अगर आप Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं तो आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसकी बुकिंग 799 रुपए में करवा सकते हैं, साथ ही इसकी एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो वो 79 हजार रूपए है, यह स्कूटर चार विभिन्न रंगों में आता है जिसमे लाल, हरा, काला और ग्रे रंग शामिल है। आपकी जानकारी के लिए बता दें आपके शहर में इस स्कूटर की कीमत थोड़ी भिन्न भी हो सकती है जिसकी जानकारी आप Komaki कंपनी को कॉन्टेक्ट करके जुटा सकते हैं।