बहुत जल्द TVS Raider 125 cc बाइक का Special Edition भारत मे होगा लॉन्च, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स, जानें कीमत

By Divy Auto Desk

Published on:

TVS Raider 125 cc बाइक के स्पोर्ट्स सेगमेंट की बाइक है जो भारत में लाखों लोगों की पसंद है, इसी चीज को देखते हुए कंपनी बहुत जल्द बाइक का एक स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च करने जा रही है जो आपको नारंगी और सफेद रंग में देखने को मिल जाएगा, इसी के साथ इस बाइक के अंदर काफी प्रमुख बदलाव भी किए गए हैं, आइए उन सभी बदलावों, फीचर्स और TVS Raider 125 cc special edition की कीमत को इस लेख में जानते हैं।

TVS Raider 125 cc बाइक के Special Edition में मिलेंगे ये प्रमुख बदलाव

सबसे पहले तो आपको TVS Raider 125 cc special edition बाइक सफेद और नारंगी रंग के ग्लोसी लुक में देखने को मिल जाएगी जो देखने में काफी प्रीमियम रंग लगते हैं। इसके अलावा कई लोगों की शिकायत रहती थी कि अच्छी परफॉर्मेंस के बाद बाइक का ब्रेकिंग सिस्टम उतना अच्छा नहीं है, इसी चीज को देखते हुए कंपनी अब Single Channel ABS का फीचर भी ऑफर करेगी।

TVS Raider 125 cc बाइक में जुड़ेंगे ये एक्स्ट्रा फीचर्स, जानें लॉन्च डेट

TVS Raider 125 cc special edition बाइक में आपको प्री इंस्टॉल्ड हैंड गार्ड भी देखने को मिल जायेंगे जो आपको पहले बाइक खरीदने के बाद अलग से जाकर लगवाने पड़ते थे, ये हैंड गार्ड आपकी सुरक्षा के लिए तो अच्छे होंगे ही साथ ही बाइक के लुक में भी चार चांद लगा देंगे। साथ ही कई लोग TVS Raider 125 cc बाइक को लेकर यह भी शिकायत कर रहे थे कि इसमें किक स्टार्ट का फीचर देखने को नहीं मिलता है तो बहुत जल्द इसका भी समाधान होने वाला है और आपको TVS Raider 125 cc special edition बाइक के अंदर किक स्टार्ट का फीचर देखने को मिलने वाला है।अगर हम बाइक के लॉन्च डेट की बात करें तो वो अभी कन्फर्म नही की गई है लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की कंपनी अगले एक से दो महीनों में ही बाइक को लॉन्च कर देगी।

TVS Raider 125 cc के Special Edition में आयेंगे ये पुराने वाले फीचर्स

TVS Raider 125 cc special edition बाइक में कुछ पुराने फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे जहां पर इसका इंजन और परफॉर्मेंस एक समान ही रहने वाला है। बाइक में 124.8 cc का एयर और ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन आएगा जो 11.38 PS की पावर तथा 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। हालांकि इस स्पेशल एडिशन में आपको वही Alloy Wheels मिलेंगे लेकिन वो लाल रंग के आयेंगे।

बाकी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और ट्रिपमीटर जैसे सामान्य फीचर्स आपको बाइक के स्पेशल एडिशन में भी देखने को मिलेंगे।

इस कीमत में लॉन्च होगा TVS Raider 125 cc बाइक का Special Edition

TVS Raider 125 cc बाइक का Special Edition भारत में 1 लाख़ 5 हज़ार की एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च होगा जिसकी ऑन रोड कीमत लगभग 1 लाख 20 हजार तक जाएगी। हालांकि विभिन्न रजिस्ट्रेशन चार्जेस होने के चलते अलग अलग राज्यों में इसकी ऑन रोड कीमत थोड़ी कम ज्यादा हो सकती है लेकिन यह अंतर बहुत ज्यादा नहीं होगा।

Leave a Comment