MG Astor है देश की पहली कार जिसमे AI सपोर्ट मिलता है, जानें इसमें आने वाले बाकी फीचर्स और कीमत !

इन दिनों आपने AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की चर्चा तो हर जगह सुनी होगी, जहां देखो इसी टेक्नोलॉजी की बात हो रही है लेकिन क्या आपको पता है भारत में MG मोटर्स की तरफ से एक ऐसी गाड़ी भी आती है जो AI के फीचर से लैस है, जी हां इस गाड़ी का नाम MG Astor है, अब यह AI टेक्नोलॉजी इस गाड़ी को बाकी गाड़ियों से किस प्रकार अलग बनाती है, आइए वो भी जानते हैं विस्तार से सात ही गाड़ी में आने वाले अन्य फीचर्स और गाड़ी की कीमत को भी जानते हैं।

जानिए MG Astor में कैसे काम करती है AI टेक्नोलॉजी, ये है खास बात !

MG Astor गाड़ी के फ्रंट डैशबोर्ड पर एक रोबोट के हैड की तरह दिखने वाला AI टेक्नोलॉजी से लैस कंपेनियन मिलता है जिसको आप पर्सन असिस्टेंट बना कर वॉइस कमांड पर ऑपरेट कर सकते हैं, यह 35+ हिंदी या इंग्लिश में वॉइस कमांड समझने के लिए सक्षम है जो आपके पूछने पर विकिपीडिया से जानकारी निकाल कर भी देता है, त्योहार पर उसे विश भी करता है, ट्रेंडिंग जोक भी सुनाता है जो OTA से अपने आप अपडेट होकर सारी जानकारी जुटा लेता है।

इसके आलावा अपना सिर घुमाकर आपसे भी बात करता है तथा आपके कहने पर गाड़ी में भी बहुत सारे कंट्रोल करता है जैसे AC, मिरर, म्यूजिक और वो सब कुछ जो आप एक गाड़ी के अंदर का सकते हैं, यहां तक की Bing ब्राउजर से आपकी लोकल एरिया की न्यूज को फेच करके आपको यह ताजा खबरें भी बताता है।

MG Astor में मिलते हैं ये अन्य फीचर्स

अगर हम MG Astor गाड़ी में आने वाले अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 1349 cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन देखने को मिल जाता है जो 138.08 bhp की पावर तथा 220 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, यह गाड़ी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 5 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है जिसमे आपको 45 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ Automatic Climate Control, Anti Lock Braking System, Power Steering और Power Windows के फीचर्स भी मिल जाते हैं।

इसके अलावा गाड़ी में सुरक्षा के फीचर्स के रूप में 6 एयरबैग्स, Brake Assist, Anti-Theft Alarm, Central Locking, Child Safety Locks और सीट बेल्ट अलार्म, Crash Sensor, Electronic Stability Control जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

वहीं एंटरटेनमेंट के लिए गाड़ी में 10.1 इंच का टच स्क्रीन i-SMART (AI) का फीचर तथा 6 प्रीमियम स्पीकर के साथ Android Auto और Apple CarPlay का फीचर भी मिल जाता है।

जानिए MG Astor गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत

अगर हम MG Astor गाड़ी की मौजूदा एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो इसके कुल 16 वेरिएंट मार्केट में आते हैं जिसमे इसके शुरुआती वेरिएंट की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 10.82 लाख़ रुपए तो वहीं इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 18.69 लाख रूपए है।