Ola S1 तथा Ola S1 Pro पर Fame 2 सब्सिडी घटने के बाद भी नहीं बढ़ी ज्यादा कीमत, भारत का “नंबर 1” इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें नई कीमतें

By Divy Auto Desk

Published on:

Ola S1 Pro तथा Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं, कंपनी ने अपने प्रतिद्वंदियों से काफी ज्यादा अच्छे फीचर्स और रेंज इन दोनो ही स्कूटर के अंदर दिए हैं, इनके यही फीचर्स, यूनिक लुक ग्राहकों को बहुत ज्यादा भाते हैं लेकिन अब जब से सरकार ने Fame 2 सब्सिडी घटाने का फैसला लिया है तब से जहां दूसरी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियों ने अपने स्कूटर के भाव बहुत ज्यादा बढ़ा दिए हैं वहीं Ola ने बस इतनी कीमत को बढ़ाया है जिससे आम आदमी की जेब पर इसका सीधा असर न पड़े, आज हम आपको इन्हीं स्कूटर की नई कीमतों से अवगत कराएंगे।

Ola S1 तथा Ola S1 Pro पर Fame 2 सब्सिडी घटने के बाद भी नहीं बढ़ी ज्यादा कीमत, भारत का “नंबर 1” इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें नई कीमतें

हाल ही में Ola कंपनी ने अपने दोनो ही इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियों के नए Fame 2 सब्सिडी के बाद की कीमतें पेश करके साबित कर दिया है कि उनको इस मार्केट का किंग बनने से कोई नहीं रोक सकता है, और अभी तक यह कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के मामले में भारत ने नंबर 1 थी तो इसका यही वर्चस्व आगे भी रहने वाला है।

हम स्कूटर की कीमतों की पहले चर्चा करें उससे पहले आपका यह जान लेना अधिक आवश्यक है कि आखिर Fame 2 सब्सिडी क्या है, जिसके घट जाने से स्कूटर की कीमतों पर गहरा प्रभाव पड़ा है। दरअसल, Fame 2 सब्सिडी और कुछ नहीं बल्कि सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लोग कम कीमत में खरीद पाएं इसलिए एक छूट है जिसको सरकार पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुल कीमत पर 40% देती थी अब उसी को घटाकर 15% कर दिया गया है। यही मार्केट में उपलब्ध सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम बढ़ने का मुख्य कारण है।

Ola S1 तथा Ola S1 Pro की नहीं बढ़ी हैं ज्यादा कीमतें

अगर हम मार्केट में उपलब्ध बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटरों से Ola S1 तथा Ola S1 Pro की तुलना करें तो आपको काफी कम कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।

अगर हम सबसे पहले Ola S1 Pro की पुरानी कीमतों को अच्छे से देखें तो इसकी फैक्ट्री एक्स शोरूम कीमत 1,63,549 रुपए थी और इसमें 21 हजार रुपए के परफॉर्मेंस अपग्रेड के चार्जेस लगते थे तथा इसपर ग्राहकों को 59,550 रुपए Fame 2 सब्सिडी का फायदा मिल जाता था और इस हिसाब से यह स्कूटर 1,24,999 रुपए की मार्केट एक्स शोरूम कीमत में आराम से मिल जाता था।

अब जरा हम Ola S1 Pro नई कीमतों को देखें तो इसमें Ola ने फैक्ट्री एक्स शोरूम कीमत को कम करके 1,62,267 रुपए कर दिया है और 21 हज़ार रुपए के परफॉर्मेंस अपग्रेड चार्जेस को भी हटा दिया है वहीं जो Fame 2 सब्सिडी कम हुई है तो अब आपको इसमें 22,268 रुपए की ही अत्यधिक छूट मिल पाती है, इन सभी चीजों के बाद अब स्कूटर की कीमत 1,39,999 रुपए है यानी एक प्रकार से देखें तो पहले और अभी की कीमतों में मात्र 15 हजार रुपए का इजाफा हुआ है जो मार्केट में उपलब्ध बाकी स्कूटर की बढ़ी हुई कीमतों से काफी कम है।

वहीं अगर Ola S1 स्कूटर की बात करें तो इसकी फैक्ट्री एक्स शोरूम कीमत पहले आपको 1,59,699 रूपए थी अब उसको घटाकर कंपनी ने 1,50,677 रुपए कर दिया है और जहां इसकी एक्स शोरूम कीमत पहले 1,14,999 रुपए थी Fame 2 सब्सिडी के घट जाने के बाद यह 1,29,999 रुपए हो गई जो अभी भी बाकी स्कूटर की तुलना में काफी बजट फ्रेंडली है।

Leave a Comment