Fortuner का घमंड तोड़ने के लिए MG Gloster ने लॉन्च किया New Black Storm Edition, जानें फीचर्स और कीमत

इस बात में कोई शक नहीं है कि भारतीय SUV कार के सेगमेंट में Fortuner एक ऐसी गाड़ी है जिसका रोड प्रेजेंस और परफॉर्मेंस अलग ही लेवल का है, लेकिन अब Fortuner का घमंड तोड़ने के लिए मार्केट में MG Gloster ने अपनी New Black Storm Edition कार को लॉन्च कर दिया है, आज हम आपको इसी गाड़ी में आने वाले सभी फीचर्स से रूबरू कराएंगे, इसके इंजन और परफॉर्मेंस के बारे में बताएंगे साथ ही यह अभी आपको किस प्राइस प्वाइंट पर मिल रही है उसकी भी जानकारी विस्तार से देंगे।

Fortuner का घमंड तोड़ने के लिए MG Gloster ने लॉन्च किया New Black Storm Edition, जानें फीचर्स

अगर हम MG Gloster New Black Storm Edition कार में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें सबसे पहले तो इसके लुक को शानदार बनाने का प्रयास किया गया है जहां ORVM और ब्रेक क्लिपर्स में लाल हिगलाइट्स का इस्तेमाल देखने को मिल रहा है। शानदार लुक के अलावा आपको इस कार के अंदर 12.3 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, ड्यूल पेन पैनोरेमिक सनरूफ और 12 तरीकों से एडजस्ट की जाने वाली सीट्स मिल जाती है खास बात तो यह है कि इस कार के सीट में बॉडी मसाज की भी सुविधा मिलती है।

इन फीचर्स के साथ वायरलेस फोन चार्जिंग तथा 7 ड्राइविंग मोड्स देखने को मिल जाते हैं जिसमे Snow, Mud, Sand, Eco, Sport, Normal और Rock मोड शामिल हैं। इस कार के अंदर सुरक्षा के लिए ADAS, ESP और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मिल जाता है, इसमें कुल 6 एयरबैग्स दिए गए हैं।

नई MG Gloster Black Storm Edition कार में है दमदार इंजन

MG Gloster Black Storm Edition कार में 2-litre ट्विन टर्बो डीजल इंजन देखने को मिल जाता है जिसमे आपको 4WD वाले वर्जन में 216 PS की पावर तथा 479 Nm का पीक टॉर्क मिल जाता है वहीं इसके 2WD वाले इंजन में 161 PS की पावर तथा 374 Nm का पीक टॉर्क मिल जाता है। दोनो ही इंजन 8-speed ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। यह कार अपने सेगमेंट में सीधी टक्कर Toyota Fortuner, Jeep Meridian और Skoda Kodiaq जैसी गाड़ियों को देती है।

नई MG Gloster Black Storm Edition कार की कीमत

अगर हम MG Gloster Black Storm Edition कार की कीमत की बात करें तो इसके 2WD वाले इंजन की दिल्ली में मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 40.30 लाख रुपए है, इस कीमत में आपको यह 7-seater में मिल जाती है। वहीं इसका 4WD वेरिएंट 43.08 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत में मिल जाता है।

Leave a Comment