Simple One जल्द ही लॉन्च करेगा अपने दो सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर जो देंगे Ola S1 को कड़ी टक्कर, ये है कंपनी का मास्टरप्लान

By Divy Auto Desk

Published on:

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर जब से 23 मई को पब्लिकली लॉन्च किया गया है तब से विभिन्न ग्राहकों की अलग अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें इस स्कूटर को लगभग 1 लाख लोगों ने बुक किया था लेकिन इसकी कीमत लॉन्च के बाद ज्यादा होने के कारण बहुत से लोगों ने इसकी बुकिंग को कैंसल भी कर दिया है, अब इस समस्या को कंपनी ने समझ लिया है और बहुत जल्द दो सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में ग्राहकों को खुशखबरी मिलने वाली है, ऐसा कर देने से कंपनी की सीधी टक्कर Ola S1 स्कूटर से होगी, अब क्या है कंपनी का पूरा मास्टरप्लान आइए जानते हैं।

Simple One जल्द ही लॉन्च करेगा अपने दो सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर जो देंगे Ola S1 को कड़ी टक्कर

Simple One के न्यूली लॉन्च इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ढेरों सारे फीचर्स मिल जाते हैं साथ ही 212 KM की IDC रेंज भी मिल जाती है जो मार्केट में उपलब्ध बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर की अपेक्षा सबसे ज्यादा रेंज है लेकिन इसके बावजूब भी काफी लोगों ने इस स्कूटर की बुकिंग को कैंसल कर दिया, जी हां इस स्कूटर की मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 1.45 लाख़ रुपए है और जो इसके दो और नए रंगों को इंट्रोड्यूस किया गया है उसकी एक्स शोरूम कीमत 1.5 लाख रुपए Fame 2 सब्सिडी के बाद है, इसके अलावा आपको इसका 750 watts का चार्जर भी अलग से लेना पड़ता है, जिसके लिए 13 हज़ार रुपए देने होते हैं।

वहीं यह स्कूटर कुछ वर्ष पूर्व मात्र 1 लाख़ 10 हज़ार रुपए की कीमत में लॉन्च होने वाला था, इस प्राइस प्वाइंट पर आपको चार्जर भी साथ मिल रहा था और रेंज भी काफी अच्छी, इसी बात को देखकर कुछ लोगों ने इस स्कूटर की बुकिंग कराई थी लेकिन अब कीमतों के बढ़ जाने के कारण उन लोगों ने इसकी बुकिंग को कैंसल कर दिया है।

अच्छी बात यह है कि अब कंपनी ने इस बात को समझ लिया है और बहुत जल्द आपको Simple One के दो सस्ते इलेक्ट्रिक भी देखने को मिलने वाले हैं, जो सीधी तौर पर Ola S1 और Ola S1 Air जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देंगे अब क्या है कंपनी का पूरा मास्टर प्लान आइए जानते हैं विस्तार से।

ये है Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी का पूरा मास्टरप्लान

ऐसे भी कयास लगाए जा रहें है की Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद कंपनी अपने दो सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही है यह इसका बहुत बड़ा मास्टर प्लान है, दरअसल, बिलकुल यही काम Ola कंपनी ने भी किया था सबसे पहले कंपनी ने अपने सबसे महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Pro को लॉन्च किया था, उसके बाद एक बड़ा मार्केट कैप्चर करने के लिए अपने सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 और Ola S1 Air को लॉन्च कर दिया।

वहीं कुछ लोग ऐसा भी कह रहे हैं कि Simple One कंपनी हुबहू Ola S1 की मार्केटिंग रणनीति को कॉपी कर रही है, क्योंकि जिस प्रकार Ola S1 कंपनी का लक्ष्य वर्ष 2025 तक मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने का है उसी प्रकार Simple One ने भी वर्ष 2025 तक मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक लॉन्च करने का लक्ष्य बना लिया है, इस बात को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता की अभी मार्केट में Simple One ही एक मात्र ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो सबसे ज्यादा रेंज देता है और अब वो Ola कंपनी को कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तैयारी में है।

1 thought on “Simple One जल्द ही लॉन्च करेगा अपने दो सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर जो देंगे Ola S1 को कड़ी टक्कर, ये है कंपनी का मास्टरप्लान”

Leave a Comment