Hero ने हाल ही में 2023 Hero Karizma XMR 210cc हो लॉन्च किया है इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस और इसकी कीमत तो हीरो ने बता दिए थे लेकिन इसकी टॉप स्पीड और माइलेज नहीं बताया था। हीरो ने अपनी नई बाइक को फर्स्ट राइड के लिए काफी लोगों को दिया था ताकि वह टॉप स्पीड और माइलेज टेस्ट कर सके तो आज हम आपको बताएंगे इसके माइलेज और टॉप स्पीड के बारे में।
2023 Hero Karizma XMR 210cc की टॉप स्पीड कितनी गई
इसमें आपको 210cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व, DOHC इंजन मिलता है जोंकी पावर:25.5PS @ 9250rpm और टॉर्क: 20.4 एनएम @ 7250 आरपीएम का जनरेट करता है इसका इंजन और आरपीएम जिस हिसाब से पावरफुल है तो इसकी टॉप स्पीड जब निकली तो वह 143 किलोमीटर प्रति घंटा निकली जबकि बजाज पल्सर rs200 की टॉप स्पीड 140.7 किलोमीटर प्रति घंटा है।
अभी कंपनी ने इसके टॉप स्पीड को नहीं मेंशन किया है लेकिन जो फर्स्ट राइड के बाद इसकी टॉप स्पीड निकाल कर आई है वह 143 किलोमीटर प्रति घंटा है। आपको इसकी स्पीड कैसी लगी आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हो।
2023 Hero Karizma XMR 210cc राइड में कितना माइलेज दिया
जैसे की आप सभी को पता है कि जब भी कोई बाइक नई होती है तो वह अपना रियल माइलेज नहीं दे पाती है जब बाइक की फर्स्ट सर्विस हो जाती है तो उसका रियल माइलेज असली निकाल कर आता है लेकिन जब 2023 Hero Karizma XMR 210cc को फर्स्ट राइड जो माइलेज निकाल कर आया है वह 33.20km का माइलेज आया है जो की नई बाइक का है हम आशा करते हैं कि जब इसका फर्स्ट सर्विस हो जाएगा तो इसकी माइलेज में और भी ज्यादा इंप्रूवमेंट देखने को मिलेगी वैसे कंपनी ने अभी तक इसका माइलेज रिवील नहीं किया है वह भी बहुत जल्द रिवील कर देगी।
आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हो कि 2023 Hero Karizma XMR 210cc की फर्स्ट राइड का माइलेज और टॉप स्पीड कैसे लगा.