सिर्फ ₹6206 प्रति माह से शुरू! नई Honda CD Dream 110cc bs6 E20 के साथ हुई लॉन्च, दमदार इंजन भी हैं शामिल

बहुत समय से इंतजार कर रहे थे कि कब होंडा सीडी ड्रीम 110 सीसी bs6 में लॉन्च हो, तो होंडा कंपनी ने आपका इंतजार खत्म करते हुए इसको लॉन्च कर दिया है साथ में इसकी नई कीमत भी जारी की है अगर आप इसे लेने का सोच रहे हो तो आज हम इस में हुए बदलाव के बारे में जानेंगे आखिर कितना बदलाव किया गया है होंडा सीडी ड्रीम 110 सीसी bs6 में,साथ ही अगर आप इसे लेना चाहते हो तो आपको डाउन पेमेंट कितना देना पड़ेगा इसके बारे में भी जानेंगे।

होंडा सीडी ड्रीम 110 सीसी bs6 e20 में क्या हुए बदलाव

होंडा सीडी ड्रीम 110 सीसी bs6 में आपको इंजन 109.51 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला देखने को मिलेगा जो कि पिछले मॉडल में था बस bs6 आने के बाद यह है कि यह bs6 एमिशन नॉर्म के साथ आ रहा है, जो इसका इंजन है वह 8.79 पीस की पावर जेनरेट करता है और 9.30 एमएम का टॉर्क और इसके अंदर आपको चार स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को भी मिलते हैं।

पहले यह सिर्फ तीन रंगों में आती थी लेकिन इसके अंदर आपको एक नया कलर ऑप्शन नया जोड़ दिया गया है अब इसके चार कलर कुछ इस प्रकार है पहले है ब्लैक और रेड दूसरा है ब्लैक और ब्लू तीसरा है ब्लैक और ग्रीन चौथ है ब्लैक और ग्रे जो कि नया कलर है।

होंडा सीडी ड्रीम 110 सीसी bs6 की नई ऑन रोड कीमत कितनी है

नई होंडा सीडी ड्रीम 110 सीसी bs6 e20 fuel वाली बाइक की नई शोरूम कीमत 73400 है आरटीओ चार्ज 5872 रुपए इंश्योरेंस चार्ज 6160 कुल मिलाकर इसका दिल्ली में ऑन रोड कीमत क्या 85379 रुपए है।

14,680 रुपए के डाउन पेमेंट पर नई होंडा सीडी ड्रीम 110 सीसी को कैसे लें

वैसे तो किसी भी बाइक का डाउन पेमेंट बाइक लैंडर पर निर्भर करता है लेकिन फिर भी आपको कम से कम शोरूम कीमत के हिसाब से 20 परसेंट तक का डाउन पेमेंट करना ही पड़ता है इसलिए आप अगर कहीं इस नई 2023 होंडा सीडी ड्रीम bs6 पर कम से कम डाउन पेमेंट की बात करें तो आपको वह 14,680 रुपए देना पड़ेगा आइए जानते हैं अगर आप ₹14680 देंगे तो आपकी महीने की किस्त कितनी बनेगी।

अगर आप 14680 रुपए का डाउन पेमेंट करते हो और आपका बैंक का इंटरेस्ट रेट 9.7 परसेंट रहता है और आपका जो समय है वह आप 12 महीने चुनते हो तो आप को हर महीने ₹6206 महीने की किस्त के तौर पर भरना पड़ेगा 12 महीने के लिए अगर आप महीने की किस्त और भी काम करना चाहते हो तो 24 महीने का प्लान ले सकते हो।

अगर कहीं आप ₹14,680 का डाउन पेमेंट करते हो और आपका इंटरेस्ट रेट 9.7 पर्सेंट रहता है तो और अगर कहीं आप 24 महीने का प्लान लेते हो तो आप के महीने की ईएमआई ₹3253 बनेगी।