Hero Destini 125 Prime एक लाजवाब स्कूटर है जो कि लुक के मामले में Honda के स्कूटर को भी देता है टक्कर ! यह स्कूटर 125cc के इंजन के साथ आता है इसे Hero MotoCorp के द्वारा 2023 में ही लॉन्च किया गया है साथ ही यह स्कूटर BS6 मानकों को बखूबी पूरा करता है साथ ही इसमें कई मॉर्डन फीचर्स शामिल हैं आइए जानते हैं।
आखिरकार माइलेज और ईंजन है कितना खास !
इस मौजुदा स्कूटर में 125cc, सिंगल सिलेंडर और एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है और अगर हम साथ ही बात करें इसके माइलेज की तो यह ARAI अनुमानित माइलेज 56 किलोमीटर प्रति लीटर देता है।
मौजुदा स्कूटर में मॉर्डन फीचर्स भी हैं ! शामिल
फीचर्स पर भी डाले एक नजर ! इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है साथ ही स्कूटर के लुक के लिए LED हेडलाइट और टेललाइट का उपयोग किया गया है, मोबाइल चार्जिंग सुविधा के लिए इसमें USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
इस बाइक के व्हील अलॉय दिए गए है साथ ही ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए है।
Hero Destini 125 Prime की कीमत और रंगो के विकल्प हैं शानदार !
Hero Destini 125 Prime की कीमत भारतीय बाजार में ऑन रोड ₹71,499 रुपये से शुरू है। यह स्कूटर पांच रंगों में उपलब्ध है जिनमे सिल्वर, ब्लैक, मैट ब्लू, मैट रेड और मैट व्हाइट रंग विकल्प शामिल हैं।
EMI का बेहतरीन विकल्प !
मौजुदा स्कूटर को लोन पर लेने के लिए आपको सबसे पहले ₹8000 का डाउनपेमेट देना होगा फिर उसके बाद शेष राशि का लोन करवाना होगा जिसके बाद आपको ₹2,419 रुपए EMI का प्रत्येक महिने भुगतान करना होगा 36 महीने तक !