आज जान ही लो, आखिर कार के आगे ही क्यों लगा होता है इंजन, पीछे लगा दें तो क्या हो जायेगा !

By Divy Auto Desk

Published on:

बहुत लोग कार चलाते हैं और उनके मन में यह सवाल भी कभी न कभी आया होगा कि आखिर गाड़ी के अगले हिस्से में ही अधिकतर गाड़ियों के इंजन क्यों लगे होते हैं और उन्हें अगर पीछे या फिर बीच में लगा दें तो क्या होगा !

यूं तो कुछ सुपरकार्स और रेसिंग गाड़ियों के पीछे और बीच में इंजन लगे हुए मिलते हैं लेकिन अधिकतर गाड़ियों में इंजन आपने आगे ही पाए होंगे, आइए इसका बड़ा कारण जानते हैं तथा नॉर्मल गाड़ियों में इंजन के प्लेसमेंट को बदलने से उसके फायदे और नुकसान के बारे में भी जानते हैं।

इंजन गाड़ी के आगे होने से स्टीयरिंग पर मिलती है बेहतर पकड़

गाड़ी में इंजन के आगे लगे होने ने से सबसे पड़ा फायदा होता है कि ड्राइवर को स्टीयरिंग पर अच्छा कंट्रोल मिल जाता है क्योंकि इंजन से स्टीयरिंग कनेक्टिविटी का अधिकतर मैकेनिज्म भी आगे होता है और ड्राइवर भी फ्रंट सीट पर ही बैठकर ड्राइव कर रहा होता है।

इंजन पीछे लगा देने पर आ जायेगी स्पेस की समस्या

अगर गाड़ी के इंजन की प्लेसमेंट को आगे से पीछे की तरफ शिफ्ट कर दी जाय तो आपको पीछे बूट स्पेस में मिलने वाला स्पेस नहीं मिल पाएगा साथ ही रियर सीट की स्पेस भी कम हो जायेगी, कुल मिलाकर गाड़ी में पहले जितनी स्पेस मिल रही थी उतनी तो क्या पर्याप्त पीछे बैठने तक की स्पेस नहीं बचेगी और इसके लिए गाड़ी का ओवरऑल लुक भी बदलना पड़ सकता है।

इंजन और ड्राइवर दोनो की सुरक्षा के लिए आगे प्लेस किया जाता है इंजन

जब गाड़ी का इंजन आगे की तरफ़ प्लेस्ड रहता है तो गरम इंजन भी आसानी से बाहरी हवा के कारण ठंडा हो जाता है, वहीं इसकी प्लेसमेंट को बदल कर इसको गाड़ी के पीछे या बीच में कर दिया जाए तो यह इंजन के लिए सुरक्षित नहीं माना जाता है क्योंकि इससे इंजन पर पर्याप्त हवा नहीं लग पाती है।

साथ ही इसकी प्लेसमेंट का बदलना आपकी सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ हो सकता है क्योंकि जब गाड़ी जिसका इंजन आगे होता है, किसी चीज से टकराती है तो सबसे पहले वो इंजन से टकराती है, वही इंजिन आपके लिए एक सुरक्षा का लेयर बन जाता है।

नॉर्मल गाड़ी में लगा दें पीछे इंजन तो बिगड़ जाएगा बैलेंस

जब गाड़ी तेज रफ्तार में चलती है तो आगे लगे हुए इंजन के कारण ही उस पर भार बना हुआ रहता है और उसका हवा के दबाव के कारण बैलेंस नहीं बिगड़ता है वहीं अगर इंजन पीछे लगा हुआ हो तो गाड़ी के बैलेंस बिगड़ने की संभावना बढ़ जाती है, यही कारण है कि कई पुरानी गाड़ियों जिनकी इंजन प्लेसमेंट पीछे थी उन्हें बंद कर दिया गया।

Leave a Comment