OLA का नया धमाका ! 15 अगस्त के मौके पर पेश की ये चार दमदार बाइक्स, देखें….

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ने आज ओला s1x वैरीअंट को लॉन्च तो किया ही साथ ही में उन्होंने अपने भविष्य में आने वाले चार मोटरसाइकिल ओ को भी दिखाया तो आइए जानते हैं आखिर वह कौन से 4 बाइक है जोकि ओला इलेक्ट्रिक भविष्य में लाने वाली है।

ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने 4 बाइक को दिखाया है इस जिसमें की रोडस्टर,एडवेंचर,डायमंड हेड और क्रूजर बाइक शामिल है तो आइए जानते हैं इनके बारे में।

ओला क्रूज़र 

ओला क्रूज़र

क्रूजर बाइक आमतौर पर लंबी दूरी तय करने वालों के लिए होता है तो ओला इलेक्ट्रिक ने लंबी दूरी तय करने वालों के लिए ओला क्रूजर लेकर आएगी  इसका डिजाइन आपको थोड़ा बहुत हार्डली डेविडसन बाइक से मिलती-जुलती देखने को मिलने वाली है और इसमें चौड़े चौड़े टायर भी देखने को मिलेंगे और जो साथ में इसका जो एलईडी आ रहा है उसे वह बिल्कुल ही अलग देखने को मिल रहा है और इसमें आपको सिर्फ सिंगल सीट ही देखने को मिलेगी।

ओला एडवेंचर सेगमेंट

ओला एडवेंचर सेगमेंट

ओला इलेक्ट्रिक ने जो अपनी दूसरी बाइक दिखाई वह ओला एडवेंचर सेगमेंट कितनी थी इसका डिजाइन काफी शार्प रखा गया है। साथी में इसमें स्पोक व्हील्स लगे हुए हैं। और साथ ही में इसमें बड़ा सा विंडो शिल्ड भी सामने की तरफ देखने को मिल रहा है। इसमें आपको टीएफटी डिस्पले भी देखने को मिलेगी।

ओला रोडस्टर सेगमेंट

ओला रोडस्टर सेगमेंट

ओला रोडस्टर सेगमेंट में आपको चौड़े चौड़े टायर देखने को मिलने वाले हैं और इसमें जो सीट मिलेगी वह स्पीड सीट देखने को मिलेगी। इसमें जो हैंडल है वह काफी वाइड रखा गया है। इसमें आपको एग्रेसिव सिटिंग पोस्चर देखने को मिलेगा।

ओला सपोर्ट सेगमेंट

ओला सपोर्ट सेगमेंट

ओला सपोर्ट सेगमेंट के इस फ्यूचरिस्टिक बाइक को डायमंड हेड के नाम से भी बनाया जा रहा है जिसका किलो बहुत ही ज्यादा फ्यूचरिस्टिक लग रहा है बाकी इन सभी बाइकों का कोई भी ऑफीशियली स्पेसिफिकेशंस और कीमत नहीं बताई गई है जैसे ही आएगा हम आपको अपडेट कर देंगे।

यह चारों बाइक्स आपको 2024 के अंत तक शायद देखने को मिल सकती है।