क्या 10 रूपए का Petrol Additive आपकी बाइक, कार या स्कूटर का माइलेज और परफॉर्मेंस बढ़ा सकता है, जानिए पूरा सच
Updated on:
अकसर लोग अपनी बाइक, कार या स्कूटर के माइलेज तथा परफॉर्मेंस को लेकर चिंतित रहते हैं और इनको बढ़ाने के लिए तरह तरह के नुस्खे अपनाते रहते हैं, उन्हीं नुस्खों में एक है मात्र 10 रूपए की कीमत वाला Petrol Additive जिसको लेकर ऐसी धारणा है कि यह आपके वाहन की न केवल परफॉर्मेंस बढ़ता है बल्कि इंजन से लेकर पेट्रोल टैंक को साफ भी करता है और बाइक, कार या स्कूटर की माइलेज को भी बढ़ा देता है, अब इस बात में कितनी सच्चाई है वो हमने आपको बताया है साथ ही कितने प्रकार के Petrol Additives मार्केट में आते हैं उनके बारे में भी बताया है तथा किन लोगों को इस Petrol Additive से दूरी बनानी चाहिए इस पर भी विस्तार से चर्चा की गई है।
क्या 10 रूपए का Petrol Additive आपकी बाइक, कार या स्कूटर का माइलेज और परफॉर्मेंस बढ़ा सकता है, जानिए पूरा सच
आम तौर पर जब आप पेट्रोल पंप पर ईंधन डलवाने जाते होंगे तो आपने कभी न कभी Petrol Additive को कहीं रखे अवश्य देखा होगा जो छोटे से पाउच में आते हैं लेकिन पेट्रोल एडिटिव कितने कारगर हैं यह जानने से पहले यह जानना ज्यादा आवश्यक है कि Petrol Additive मुख्यतः कितने प्रकार के बाजार में आते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें बाजार में मुख्य रूप से 4 Petrol Additives आते हैं इसमें सबसे पहला एडिटीव Engine Cleaner Additive होता है जो केवल इंजिन से लेकर कार्बोरेटर में मौजूद जंग, किसी भी प्रकार की गंदगी तथा कार्बन को साफ करने के लिए काम में आता है।
दूसरी प्रकार का एडीटिव Fuel Injector Cleaner Additive होता है जिसको नाम से ही जाना जाता है कि यह बाइक में मौजूद फ्यूल इंजेक्टर को साफ करने में काम आता है तथा जिस बाइक में Fuel Injector नहीं है अगर आप इसके पेट्रोल में इसे मिला देते हैं तो यह बिल्कुल भी कारगर सिद्ध नहीं होता है।
तीसरा एडिटिव Octane Booster Aditive है जिसे अगर आप अपने बाइक, स्कूटर या कार के पेट्रोल में मिला देते हैं तो यह पेट्रोल के ऑक्टेन नंबर को बढ़ा देता है जिस कारण से आपका वाहन कम पेट्रोल में ही काफी अच्छी एफिशिएंसी देता है और उसको परफॉर्मेंस और माइलेज दोनो बढ़ जाता है लेकिन यह इंजन, फ्यूल टैंक आदि को साफ करने के काम में नहीं आता है।
सबसे आखिरी Petrol Additive है यूनिवर्सल एडिटिव जिसे अधिकतर लोग प्रयोग में लाते हैं क्योंकि न यह केवल इंजन की परफॉर्मेंस को बढ़ाता है बल्कि इंजन से लेकर फ्यूल टैंक को साफ़ करने के साथ माइलेज भी बढ़ा देता है।
इन लोगों को भूल कर भी नहीं करना चाहिए Petrol Additive का उपयोग
जिन लोगों ने अभी नई बाइक, कार या स्कूटर लिया है और वो अभी 30 हजार किलोमीटर भी नहीं चला है तो हमारी राय यही है कि आपको भूल कर भी Petrol Additive का उपयोग अपने वाहन में नहीं करना चाहिए क्योंकि अभी आपके वाहन में परफॉर्मेंस और माइलेज से जुड़ी समस्या भी नही आती है साथ ही इंजन, कार्बोरेटर या फ्यूल टैंक में किसी भी प्रकार का कार्बन भी इकट्ठा नहीं हुआ होता तो ऐसे में पेट्रोल में Petrol Additive मिलाना आपके वाहन के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है।