15 अगस्त को लांच हुआ ओला s1 प्रो जेनरेशन फर्स्ट पर चल रहा है 50% का डिस्काउंट जो की बहुत ही सीमित समय तक है तो आईए जानते हैं आखिर किस चीज पर मिल रहा है 50% तक का डिस्काउंट और कब तक है इसकी समय सीमा।
ओला s1 प्रो फर्स्ट जेनरेशन के महत्वपूर्ण फीचर्स क्या है
इसमें आपको 115 किलोमीटर की टॉप स्पीड मिलेगी और 4 किलोवाट की बैट्री पैक और सिंगल चार्ज में 181 किलोमीटर तक का रेंज और इसे चार्ज करने में 6 घंटे 30 मिनट का समय लगता है और इसका डिस्प्ले 7 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले है और फीचर्स में इसमें आपको रिवर्स मोड, क्रूस कंट्रोल, हिलहोल्ड एसिस्ट, प्रॉक्सिमिटी अनलॉक भी मिलता है।
50% डिस्काउंट किस चीज पर मिल रहा है
ओला की ऑफिशल वेबसाइट पर ओला कंपनी ने अनाउंस किया है अगर आप ओला s1 प्रो फर्स्ट जनरेशन को 27 अगस्त से पहले बुक करते हो तो आपको वारंटी कार्ड में 50% का डिस्काउंट मिलेगा।
ओला s1 प्रो जेनरेशन फर्स्ट आपको 5 साल के लिए 60,000 किलोमीटर तक की वारंटी 50% की छूट पर दे रही है अगर आप 27 अगस्त के बाद इस स्कूटर को लेते हो तो आपके पूरे 10,000 रुपये वारंटी के लिए आज लगभग देने पड़ेंगे जो कि आपका स्कूटर को और भी महंगा बनाएगा।
ओला s1 प्रो जेनरेशन फर्स्ट को अगर कहीं आप 27 अगस्त से पहले बुक करते हो तो आपको यह एक हफ्ते के भीतर भीतर आपके घर तक डिलीवर हो जाएगा वहीं दूसरी ओर अगर आप ओला s1 प्रो जेनरेशन 2 को बुक करोगे तो वह आपको दो महीने तक का समय ले सकता है।